कर्मचारी संगठन के ब्लाक अध्यक्ष भोज साहू के साथ राकेश कुर्रे बीपीएम ने किया मारपीट कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर से किया


छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने ने बताया कि हमारे संगठन के डोंगरगांव ईकाई के ब्लाक अध्यक्ष भोज साहू के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में पदस्थ राकेश कुर्रे बी पी एम के द्वारा 14 अगस्त को अस्पताल परिसर में सार्वजनिक स्थान पर कालर पकड़ कर चप्पल से मारपीट किया गया साथ ही कर्मचारी को गन्दे गन्दे गाली गलौज करते हुए कर्मचारी के मान मर्यादा को ठेस पहुंचाया गया व बीपीएम के पास वित्तीय विभाग होंने वजह से वित्तीय अनियमितता के शंका करते हुए उच्च स्तरीय जांच का मांग रखे हैं इस मारपीट व अभद्र व्यवहार को लेकर संगठन के द्वारा इस कृत्य पर निंदा किया गया है व घटना के जांच के लिए अमरजीत भगत प्रभारी मंत्री,तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर, डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव को ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है।


मानसिंग की रिपोर्ट….
