शासकीय कार्यों में लापरवाही : पंचायत सचिव संतुराम राठिया निलंबित

रायगढ़, 19 अगस्त2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत सचिव श्री संतुराम राठिया को शासन की महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, गोधन न्याय योजना, एनजीजीबी, निर्माण कार्य आदि में रूचि नहीं लेने एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
