शिक्षा विभाग का वृहद कार्यक्रम उमंग: शिक्षा के विभिन्न आयामों एवं गतिविधियों के प्रदर्शन की झांकी

बाल सभा उमंग कोरोना काल में बच्चों एवं पालकों में शिक्षा के प्रति रूचि बनाएं रखने की एक पहल
रायगढ़, 9 जुलाई2021/ जिले में शिक्षा का अलख जगाए रखने के लिए चलाए जा रहे शिक्षा के विभिन्न आयामों एवं गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन में शिक्षा विभाग रायगढ़ ने अब तक सफलता की नई इबारत लिखी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने का यह महती उद्देश्य, कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य व जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश देवांगन के निर्देशन में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के बेहतर संचालन व सफल क्रियान्वयन के माध्यम से सफल भी हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्कूल खुले लगभग एक माह बीतने जा रहे हैं और बीते एक माह में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के संचालन में अपनी उपलब्धियों के आकलन, मूल्यांकन व प्रदर्शन के जरिए शिक्षा विभाग रायगढ़ कोविड काल में बच्चों एवं पालकों में शिक्षा के प्रति रुचि व रुझान बनाए रखने हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन के पालन को सुनिश्चित करते हुए आगामी 16 जुलाई को बालसभा उमंग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जिसके संबंध में गत दिवस डीईओ श्री आर.पी.आदित्य व डीएमसी श्री रमेश देवांगन द्वारा सभी विकास खंडों के विकास खंड शिक्षा अधिकारी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षकों व प्राचार्य के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई। जिसमें आगामी 16 जुलाई को आयोजित होने वाले बाल सभा कार्यक्रम उमंग की तैयारी हेतु चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन हेतु जिले अथवा विभिन्न विकास खंड हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में डीईओ व डीएमसी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे तथा जिले के सहायक संचालक व सहायक समन्वयक परियोजना विभिन्न विकास खंडों के नोडल प्रभारी होंगे जो अलग-अलग विकास खंड में जहां बालमेला उमंग का आयोजन किया जाना है, उन जगहों का चयन व निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे। बाल मेला उमंग कार्यक्रम का यह वृहद आयोजन जिले के प्रत्येक विकासखंड में दो से तीन स्कूलों तथा प्रत्येक विकास खंड के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किया जाएगा। कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के प्रदर्शन के साथ बच्चों को शिक्षा संबंधी विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी कराया जाएगा तथा वर्तमान शैक्षणिक क्षेत्र में जो जो गतिविधियां संचालित हो रही हैं अथवा हुई हैं उन सभी गतिविधियों व उपलब्धियों की एक झांकी का प्रदर्शन विभिन्न स्टालों के माध्यम से किया जाएगा।
किन गतिविधियों एवं उपलब्धियों की होगी प्रदर्शनी
बाल मेला उमंग कार्यक्रम में बनाएं जाने वाले विभिन्न स्टालों में जिन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों एवं उनकी जानकारी का प्रदर्शन किया जाएगा उनमें शाला प्रवेश अंतर्गत कुल प्रवेश, शिक्षा का अधिकार, महतारी दुलार योजना तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में आमा राइट कार्यक्रम का प्रदर्शन, सेतु कार्यक्रम का प्रदर्शन, पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी एवं प्रदर्शन, गणवेश वितरण की जानकारी एवं प्रदर्शन, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की जानकारी एवं प्रदर्शन, पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षा संचालन की जानकारी तथा पढ़ई हमर पारा का प्रदर्शन, सीख कार्यक्रम का प्रदर्शन, पढऩा लिखना अभियान का प्रदर्शन एवं शालेय वृक्षारोपण कार्य जैसी विभिन्न गतिविधि गतिविधियां एवं जानकारी प्रदर्शित की जाएंगी। इस हेतु डीईओ द्वारा विभिन्न विकास खंडों के बीईओ व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्यक्रम की कार्य योजना 10 जुलाई 2021 तक अनिवार्यता भेजना सुनिश्चित किया जाये।