12 जुलाई स्थानीय अवकाश के कारण नियत प्रकरणों की सुनवाई होगी 13 सितम्बर को

रायगढ़, 9 जुलाई2021/ न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ द्वारा सर्व पक्षकारगण/अधिवक्तागण को सूचित किया जाता है कि 12 जुलाई 2021 जिला रायगढ़ में स्थानीय अवकाश होने के कारण उक्त दिनांक को नियत समस्त प्रकरणों (आदेश हेतु नियत प्रकरणों को छोड़कर) की सुनवाई आगामी पेशी दिनांक 13 सितम्बर 2021 के लिये नियत किया गया है।