राजनंदगाँव/डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने सैकड़ों ग्रामीणों और शहरवासियों ने किया लोक निर्माण विभाग का घेराव

दो राज्यों को जोड़ने वाली अंतरराज्जिय सड़क की स्तिथि ख़राब है आज,इसमें चलने वाले को कभी भी लेने आ सकते है”यमराज”- jccj

मुख्यमंत्री का पुतला देख उसको छीनने कूद पड़ा पूरा पुलिस प्रशासन जमकर हुई झुमाझटकी
बड़े बड़े गड्ढे में धान बोकर किया प्रदर्शन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीण और शहरवासी रहे मौजुद

विभाग के अधिकारी(एसडीओ) द्वारा एक हफ्ते का लिखित आशवासन देने के बाद ख़तम किया आन्दोलन
एक हफ्ते के अंदर अगर काम नही चालू कराया तो फिर से चक्का जाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के बैनर तले किया जाएगा
डोंगरगढ – जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी जी के मार्गदर्शन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में सेख जफर अली शुभम चाकोले,अलकेश उजवने,टिंकू देवांगन,विनोद पूराम,अशरफ अली, परदेशी, पोखराज कंवर ग्रामीण व शहरवासियो ने लोक निर्माण विभाग में जमकर प्रदर्शन किया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि दो राज्य छत्तीसगढ व् महाराष्ट्र को जोड़ने वाली अन्तर्राज्यीय सड़क जिसकी हालत शहेर कि अंदरूनी सड़को कि तरह हो गई हैं।विडम्बना ऐसी है कि आधे निर्माण के बाद भी काम अधूरा पड़ा है यहाँ से रोजाना सैकड़ो ट्रक व् भारी वाहन गुजरती है जिसके चलते सड़क कि ऐसी दुर्दशा हो गई है कि गाडियां हिचकोले खाते हुई निकलती है। खांस कर शहरी सीमा से लेकर खरखाटोला तक अन्तर्राजीय सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है जबकि खारखाटोला से महाराष्ट्र बॉर्डर तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है सडक का निर्माण दो फेज मे होना हैं इसलिए पहले फेज का काम् होने के बाद दूसरे फेज का काम शुरू हि नहीं हो पाया है । सड़को मे धूल के गुबार से सडक किनारे रहने वाले लोग परेशान तो है हि साथ हि राहगीर सफर तय नहीं कर पा रहे हैं। धूल से लोगो का दम घुटने लगा है व खुले मे साँस लेने मे भी तकलीफ हो रही है।केंद्र सरकार से निर्माण के लिए राशि मिलने के बावजुद भी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसर अन्तर्राज्यीय सड़क को तय समय पर बनवा नहीं सके। नेशनल हाइवे के टोल टेक्स से बचने के लिए महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के वाहन चालक छत्तीसगढ आने के लिए इसी अन्तर्राज्यीय सड़क का उपयोग करते है इसी वजह से सड़क कि हालत और भी खस्ताहाल हो गई है।अधूरे सडक निर्माण कि समस्या का मुद्दा संसद मे उठने के बावजुद अब तक अधूरा निर्माण फिर से शुरू नहीं हो सका है 5 दिसंबर 2020 को संसद मे अन्तर्राज्यीय सड़क का मुद्दा उठा था । लेकिन संसद मे मुद्दा उठने के बाद भी निर्माण अधूरा पड़ा है। महाराष्ट्र से रोजाना इसी रास्ते सैकड़ो भारी वाहन व दर्शनार्थी छत्तीसगढ आते है। अधूरे सड़क कि खुदाई करने से सडक मे हमेशा धूल का गुबार उडता रहता है ग्राम खरखाटोला शहरी सीमा तक निर्माण अपूर्ण है बरनाला कला,पनिया जोब, बोरतालाव के ग्रामीण रोजाना इसी रास्ते से ब्लॉक मुख्यालय पहुचते हैं लेकिन बारिश नहीं होने पर धूल का गुबार उड़ता है जिससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों को दमा व खांसी कि शिकायत भी आ रही है। इसके अलावा बारिश होने पर बड़े बड़े गड्ढो मे पानी भरने से आवाजाही मे परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है
श्री नवीन अग्रवाल ने आगे कहाँ की छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्य अंतर्राज्जीय सडक मार्ग में इन दिनों नेशनलहाइवे की चलने वाली ओवर लोड गाडी के आवाजाही का मुख्य मार्ग बन गया है। डोंगरगढ़ बोरतलाव होते हुए महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के सैकडो भारी वाहन रोजाना इस मार्ग से आवाजाही हो रहे है। अतिसंवदेनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे चलने वाले इस वाहनो से अवैध कारोबार संचालित होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि बिना विभागीय वाहन में कुछ लोग परिवहन विभाग के कर्मचारियो के साथ इस मार्ग में घूमने के साथ-साथ खरकाटोला के आसपास अस्थाई रूप से खडे होकर मार्ग में चलने वाले वाहनो के कागज पत्रो की जांच भी करते है और खामिया पाये जाने पर मौके पर ही लेनदेन कर गाडियों को छोड़ रहे है। परिवहन विभाग के माध्यम से पहले भी नेशनल हाइवे में चलने वाली गाडियो की आवाजाही के बाद उक्त मार्ग में चलने वाली गाडियों की अस्थाई रूप से नाका बनाकर जांच करने की बात सामने आ चुकी है। किन्तु पहले बिना कागज पत्र व ओवरलोड वाहनो को पकडने के बाद उक्त वाहनो को डोंगरगढ़ थाना के अलावा पाटेकोहरा बेरियर ले जाकर विभागीय विधिवत कार्यवाही की जाती थी किन्तु हाल ही में जिन लोगो द्वारा कार्यवाही करने के एवज में अवैध वसूली का कारोबार संचालित किया जा रहा है वे संबंधित पाटेकोहरा बेरियर के कर्मचारी या उनके द्वारा काम में रखे गये अस्थाई कर्मचारी होने की पुष्टि भी नही हो रही है। लेकिन रोजाना उडनदस्ता के नाम से बिना विभागीय गाडी में ये गुर्गे चोरी छिपे इस मार्ग से जा रहे वाहनो की जांच के नाम पर जमकर वसूली कर शासन को राजस्व का चूना लगा रहे है। दो माह पूर्व हरिभूमि ने इस मामले को गंभीरता से प्रकाशित किया था और बाद में यह अवैध वसूली बंद होने के साथ-साथ अस्थाई नाका को भी बंद कर दिया गया था। किन्तु उक्त मार्ग में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनो के आवाजाही के चलते परिवहनन विभाग की साठगाठ में अवैध वसूली का यह कारोबार फिर धडल्ले से संचालित हो रहा है छत्तीसगढ राज्य से महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश को जोडने वाली इस बोरतलाव मार्ग से रोजाना जिस तरह से भारी वाहनो की आवाजाही बढ़ी है, माना जा रहा है कि हाल ही में बनी करोड़ो रूपये की सडक की र्दुदशा फिर पुराने जैसे हो जायेगी। डोंगरगढ़ से खरकाटोला तक 4 किमी निर्माण का काम आाज तक रूका हुआ है और यह 4 किमी मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। वर्तमान में करोड़ो की लागत से बनी खरकाटोला से बोरतलाव सडक मार्ग में नेशनल हाईवे के चलने वाले भारी वाहनो के चलते उक्त सडक भी बरसात में पूरी तरह खराब होने की संभावना जताई जा रही है। देखा जायें तो बोरतलाव अंतर्राज्जीय सडक मार्ग इन दिनो अवैध कारोबार को लेकर मुख्य मार्ग भी बन गया है। अति संवदेनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रातो में सैकडो की संख्या में वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य निकल जाते है। उक्त मार्ग में बेरियर नही होने का फायदा भी चोरी छिपे टैक्स चोरी कर दलहन, तिलहन ,किराना, खनिज सहित अनेक सामाग्री का टैक्स चोरी कर आयात निर्यात का कारोबार भी संचालित हो रहा है
मानसिंग की रिपोर्ट……