वीरांगना रानी अवन्ति बाई की जन्म दिवस पर जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव एवं सर्किल लोधी समाज डोंगरगढ़ और समस्त ग्राम वासी कातलवाहि के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन रखा गया

डोंगरगढ़ ब्लॉक ग्राम कातलवाही

16 अगस्त 1831 वीरांगना रानी अवन्ति बाई की जन्म दिवस पर जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव एवं सर्किल लोधी समाज डोंगरगढ़ और समस्त ग्राम वासी कातलवाहि के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे समस्त रक्त दाता साथी दुवारा अपना अमूल्य सहयोग देकर समाज का गौरव बढ़ाया जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम
कातलवाही मुसरा में मूलचंद लोधी ने किया शुभारंभ साथ में डोंगरगढ़ सर्किल अध्यक्ष ओंकार लीलारे एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ लोधी समाज युवा एवं अन्य समाज के युवाओं ने भी किया रक्तदान रक्तदान में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा साथ में डोंगरगढ़ से आए अभिषेक अग्रवाल ने भी किया रक्तदान मूलचंद लोधी संबोधन में बताया की 2012 से विगत लगातार रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान डोनेट किया जा रहा है जो कि आगे भी निरंतर आगे भी करने का आह्वान किया लगातार रानी अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस को हर वर्ष शिविर के माध्यम से ब्लड डोनेशन का कैंप युवा लोधी समाज के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें लोधी समाज के जिला अध्यक्ष राजभान लोधी एवं लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में निरंतर इस कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसमें युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद लोधी के नेतृत्व में समाजिक व्यक्तियों की साथ इस कार्य को हर साल आगे बढ़ाया जा रहा मूलचंद जी ने कहा आगे भी इसी प्रकार जन्म दिवस के अवसर पर कार्य करते रहने का आह्वान किया कार्यकर्ताओं को और विधायक जी ने भी सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया अपने संबोधन में कातलवही 1000000 का सामाजिक भवन का घोषणा किया साथ में जो लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद लोधी जी के साथ विधायक का हुआ नोकझोंक जिसमें पूर्णा के मामलों को लेकर विधायक ने किया सवाल मूलचंद लोधी ने फिर दिया जवाब रमन के कार्यकाल में डोंगरगढ़ में 2500000 रुपए लागत से बना भवन सामाजिक भवन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दिलेश्वर साहू अध्यक्षता छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा राजनांदगांव जिला अध्यक्ष रजवान लोधी युवा लोधी समाज के जिलाध्यक्ष डॉ राघव वर्मा लोधी महिला समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सीमा कौशिक जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सरपंच टिकेश्वर साहू युवा लोधी समाज के महासचिव लोकेश वर्मा अशोक वर्मा रामचंद्र वर्मा तेजा लाल वर्मा दिनेश वर्मा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति में संपन्न हुआ
मानसिंग की रिपोर्ट……