आजादी के 75वी वर्ष में युवारक्तवीर समूह राजनांदगांव के तत्वावधान में छुरिया क्षेत्र ग्राम कापा में रक्तदान शिवीर का आयोजन सफल हुआ

मानसिंग की रिपोर्ट…..
रक्तदान महादान

*आजादी के 75वी वर्ष में युवारक्तवीर समूह राजनांदगांव के तत्वावधान में छुरिया क्षेत्र ग्राम कापा में रक्तदान शिवीर का आयोजन सफल हुआ जिसमें 57 युवाओ ने अपना रक्तदान किया सभी रक्तदाताओ का आभार जिन्होंने अपना कीमती वक्त निकाल कर इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दिए।
इस बीच हमारे बीच जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू जी, अनन्त तिवारी जी, गिरजा शंकर उइके जी, नवनीत अहीर जी, दिग्विजय मिश्रा जी, जितेन्द्र वर्मा जी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में ग्राम के नागरिकों से सहयोग मिला 57 यूनिट रक्त श्री मानव सेवा फाउंडेशन की सहयोग से इंडियन रेड क्रोस सोसायटी रायपुर को सौपा गया।
जिसमे रक्तवीर समूह के अध्यक्ष गुलशन पटेल मार्गदर्शक राम पटेल सहसंयोजक युगल किशोर साहू छुरिया क्षेत्र अध्यक्ष डिलेश्वर साहू सरपंच राधे लाल जोशी सत्यम ब्लड ग्रुप जोशीलमती के संयोजक चित्रांगन साहू जी, पुष्पेंद्र साहू नवीन उइके गुमान साहू पाल सिंह नायक कौशल संजय वामन कोमल ओर समस्त ग्रामवासी का सहयोग मिला