शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला गंज पारा के शाला विकास समीति एवम पालक बगैर सहमति से अपने चहिते स्कूल के बच्चे को एडमिशन

शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला गंजपारा बसंत पुर थाना के पास राजनादगांव में, अपने चहिते पाइवेट स्कूल ग्रीन फील्ड के बच्चों को बाईपास के रास्ते अंतिम तिथि खत्म होने के बावजूत ऐडमिशन जारी ,इस कार्य मे विभागीय अधिकारियों की मनमानी एवम दादागिरी शिकायत जिले के कलेक्टर एवम शिक्षा विभाग उप संचालक खरे सरसे मुलाकात करके स्कूल के समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया गया एवम स्कूल समन्वयक जैन को समन्वयक के पद से हटाने की मांग कीया गया
संस्था प्रमुख स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठिका सुश्री विमला जैन द्वारा कोई लिखित विभागीय आदेश के बिना , केवल मौखिक आदेश और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण टिप के आधार पर एक प्रायवेट संस्था ग्रीनफील्ड स्कूल के बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भी शाला में सीट न होते हुए भी प्रवेश दिया जा रहा है जो अनुचित है शाला में कमरों के आभाव के बावजूत एक क्लॉस में सीमित सीट से बहुत ज़्यादा दाखिला दिया गया है जब कि क्लॉस में बैठने के लिए ख़ुर्शी टेबल भी नही है और ना ही शिक्षकों की बहुत ज्यादकमी है
जिन गरीब पालको को ये कहकर ,प्रवेश देने से मना कर दिया गया था की यहाँ सीट फूल हो गयी है, उन पालको को इन मनमानी भरे कदम से अत्यंत रोष है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं पालको द्वारा इस कृत्य पर विरोध किया जा रहा है। शाला प्रबंधनएवं विकास समिति द्वारा कलेक्टर महोदय जी को एवं नगर की महापौर मैडम श्रीमती हेमा देशमुख जी को ज्ञापन सौंपा गया है।और गरीब पालको की तरफ से गुहार लगाई गई है।
इस कार्य को स्कूल के प्रधान पाठक के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वयक के साथ ब्लाक शिक्षा अधिकारी की संलिप्ता नजर आ रही है
इस प्रकार के नियम के विरुद्ध कार्य किये जाने पर शाला के प्रबंधन समिति एवम पालक लोग विरोध के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है जिनकी समस्त ज़िमेदारी शाला प्रमुख एवम शासन प्रशासन की होगी कलेक्टर साहब को समस्याओं को अवगत कराने के लिए शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमति कुनिता बघेल ,प्रवीण बनो,तिलक साहू, डिशन साहू, महेंद्र साहू, शैलेन्द्र साहू, संतोष साहू, प्रेमलाल, चंदन सिंह राजपूत,घनश्याम दास साहू, धर्मेंद्र साहू, संजय साहू ,के अलावा लगभग सभी पलको की उपस्थिति रही
अध्यक्ष
शाला विकाश समिति एवम पालक जन
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…