बड़भूम में मुरूम चोरी में लगे वाहनों की होगी जप्ती


00 सच जानने मौके पर पहुंचे विधायक दलेश्वर साहू


डोंगरगांव खुज्जी के समीपस्थ ग्राम बड़भूम स्थित बड़े तालाब से सड़क ठेकेदार द्वारा मुरूम चोरी किए जाने की खबर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, एसडीएम और खनिज विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर मुरूम के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे सभी वाहनों को जप्त कर कड़ी कार्यवाही करने और उत्खनन स्थल का सीमांकन कर जुर्माना करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि बड़भूम के बड़े तालाब से मुरूम की चोरी को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित करते आ रहा है। अपने ही विधानसभा क्षेत्र में मुरूम चोरी किए जाने को लेकर प्रकाशित खबरों को पढ़कर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू भी हरकत में आए और रविवार को अपने प्रतिनिधियों सहित नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर छह हाइवा और एक टू टेन मशीन को जप्त कराया। इसके दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को विधायक श्री साहू, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, उपाध्यक्ष सुयश नाहटा सहित दलबल के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे। वहीं खनिज निरीक्षक सुभाष साहू भी अपनी टीम के साथ ग्राम बड़भूम पहुंचे। विधायक के आने की भनक लगते ही आज ग्रामीणों में अलग उत्सुकता रही। ग्राम पंचायत भवन के पास बड़ी संख्या में ग्रामवासी दोपहर से ही जमा हो गए थे।
श्री साहू ने कहा कि पंचायत द्वारा बगैर प्रस्ताव के रोड ठेकेदार को गांव के तालाब से मुरूम निकालने की अनुमति देना गलत है। ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि इस तालाब को निस्तार के लिए उपयोगी बनाना है, ताकि पानी की समस्या न हो। सरपंच ने विधायक को बताया कि मुरूम निकासी के एवज में पंचायत में 39 हजार रूपए रायल्टी के रूप में जमा है। सरपंच ने कहा कि तालाब भी अच्छा बन जाएगा और रोड का भी काम हो जाएगा, यह सोचकर ठेकेदार को प्रस्ताव दिया गया है। इस पर विधायक ने सवाल किया कि क्या इससे आपके गांव या पंचायत को कोई लाभ हो रहा है, जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है।
०० पत्रकारों से उलझे ठेकेदार और सरपंच
इस दौरान ठेकेदार अकबर खान और सरपंच ने पत्रकारों पर भ्रामक समाचार छापने का आरोप लगाते हुए अपनी भड़ास निकाली, जिस पर वहां मौजूद पत्रकारों ने मुरूम के उत्खनन और परिवहन को लेकर कई सवाल दागे, जिस पर दोनों निरूत्तर हो गए। सरपंच ने पत्रकारों को मानहानि का केस करने की भी धमकी दे डाली, जिस पर पत्रकारों ने कहा कि आपको जो उचित लगे कीजिए, लेकिन हम अपनी कलम चलाना बंद नहीं करेंगे।
दोनों पक्षों में वाद-विवाद के बीच सरपंच के कुछ समर्थकों ने विधायक श्री साहू से शिकायत की कि अखबार वाले गलत समाचार छापकर गांव को बदनाम कर रहे हैं, जिस पर विधायक ने कहा कि अखबारों में जो कुछ भी छप रहा है, वह सब सही है। अखबार वाले जो देखते हैं, वही छापते हैं। यदि मेरे खिलाफ भी कुछ छपता है तो उसे मैं स्वीकार करता हूं, इसलिए अखबार वालों को दोष देना गलत है। विधायक की बातों को सुनने के बाद ठेकेदार और सरपंच ने चुप्पी साध ली।
०० सीमांकन के बाद होगी कड़ी कार्यवाही-दलेश्वर
मौके पर विधायक दलेश्वर साहू ने एसडीएम हितेश पिस्दा, खनिज निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि तालाब से चार माह के भीतर अवैध रूप से निकाली गई मुरूम का सीमांकन कर जुर्माना तयकर ठेकेदार से वसूली करें। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन के जितने भी मामले हैं, उन सभी में संलिप्त वाहनों की जप्ती कर जुर्माना सहित कड़ी कार्यवाही करें।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को जिन छह हाइवा वाहनों की जप्ती बनाई गई थी, उनमें से दो वाहनों को ही थाने में लाया जा सका और शेष चार हाइवा वाले वाहन सहित मौके से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस तलाशती रही, पर कोई पता नहीं चल पाया है। इस बारे में विधायक दलेश्वर साहू और एसडीएम को उनके मोबाइल पर काल किया गया, किंतु दोनों ने काल रिसीव नहीं किया। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इस मामले में ऊंट किस करवट बैठता है?

मानसिंग की रिपोर्ट राजनांदगांव से…

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button