शहर की रोका, छेका अभियान पूरी तरह से फैल – टिंकू देवांगन


जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ ने नगर पंचायत डोंगरगांव में मवेशियों के जमावड़े की समस्या को लेकर सी,एम, ओ के नाम ज्ञापन देकर इसका निराकरण करने ज्ञापन सौंपा

जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे शहर अध्यक्ष टिंकु देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा मवेशियों के लिए रोक- छेका अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसका असर नगर पंचायत में दिखा नही रह है नगर पंचायत डोंगरगांव एक ऐसा नगर पंचायत है जहाँ न तो शहर में काजी हाउस व्यवस्था है यह पर पशु सडको पर ही 24 घंटों रहते है आये दिन आम जनता को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है

इस विषया को लेकर जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी हैं भाजप यहाँ विपक्ष में है लेकिन चुप है क्योंकि उनके 15 सालो के राज में कुछ नही हो पाया है सबसे अधिक मवेशियों के हादसे से मौत अभी तक नगर पंचायत डोंगरगांव में हुई होगी फिर भी गौ रक्षा के हितैशी मानने वाले बीजेपी ने कुछ नही किया , ठीक अब कॉग्रेस भी वही रवैया अपनाई हुई है, मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी और राज्य मंत्री दर्ज प्राप्त विधायक श्री दलेश्वर साहू जी को चुनौती देते हुए कहा कि एक बार बिना किसी के सूचना के नगर पहुचे और यहाँ की रोक- छेका अभियान की हकीकत दिख जायेगी शहर महा सचिव करण देवांगन ने कहा कि नगर पंचायत को प्रतिदिन लाउडस्पीकर के मध्यम से पशुमालिको को चेतावनी दी जाए और न मानने पर आसपास के गौठान में पशु को ले जाया जाएं साथ ही हादसे से बचने के लिए मवेशियों के कानों में रेडियम या गले मे रेडियम बेल्ट लगाया जाए लेकिन यहा के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस विषय मे कोई मतलब नही है मवेशियों को रेडियम नही लगाए हुआ है जिसके कारण दूर से दिखाई नही देते हैं और हादसे का शिकार हो जाते है सड़क से मवेशियों को हटाने के लिए रोका – छेका अभियान चलाया जा रहा है इन बेजुबान पशुओं की सुध लेने वाला कोई नही है ज्ञापन सौंपाते समय शहर उपाध्यक्ष अजय पडौती , आशीष हुमने,अमीन खान,मिखलेश लोखडे, बिदु मांडवी ,ओमप्रकाश हिरवानी,शीतल, सचिव आरिफ खान, करण देवांगन, नवीन साहू , दीपक साहू , राहुल देवांगन, टिल्लू यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
मानसिंग की रिपोर्ट राजनांदगांव से…