30 वर्षों से सोई हुई समिति जाग रही है…

सरायपाली नगर में शिशुपाल गृह निर्माण मंडल समिति आज से 30 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। जब कांग्रेस शासन काल था और आज 30 वर्ष बाद यह समिति वही कांग्रेस शासन आने पर जाग चुकी है। वैसे तो 30 वर्ष के अंदर इस समिति के कई सदस्यों का स्वर्गवास भी होना बताया जा रहा है और पुनः यह समिति कब बनी और वर्तमान में इस मे कौन-कौन सदस्य है उसकी जानकारी लोगों को नहीं है। इस समिति की भूमि केदवां रोड स्तिथि ग्राम पंचायत परसोदा, केदवां, नगरपालिका क्षेत्र के शासकीय भूमि सर लगी हई भूमि बताया जा रहा है, ग्रामीणों के द्वारा। कुछ वर्ष पूर्ण इस समिति के द्वारा जिस भूमि को अपना बता रहे है, वहां बिना किसी अनुमति के बाउंड्रीवाल हो चुका है। जिस बाउंड्रीवाल को देखकर ग्रामीण कहते है कि इस भूमि का राजस्व मिशल 1936 का आलोकन करे तो एक बहुत बड़ा खुलासा शायद हो सकता है। बताया तो यह भी जाता है कि जबसे समिति का निर्माण हुआ तब समिति ने कई लोगो को प्लॉट भी कटिंग करके किश्तों के हिसाब से दिया गया था। जिसमें लोगों ने अपनी रकम भी अदा की है। वर्तमान में पुनः इस समिति, भूमि से सम्बंधित एक मामला अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली के न्यायालय में चल रहा है। यदि उसमें समिति बनने से लेकर आज तक के भूमि से संबंधित क्रय-विक्रय और इतने वर्ष के अंतरराले में 30 वर्षो बाद जागी हुई समिति का साधुवाद से जांच किया जाता है तो सारी सच्चाई में पारदर्शी हो सकती है जिसका लोगों के मन मे शक है।
चिराग की चिंगारी बजरंग लाल सेन