लोधी भवन डोंगरगढ़ में जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला राजनांदगांव ग्रामीण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जिला स्तरीय बैठक जयप्रकाश लोधी की उपस्थिति में संपन्न

हमें 100 कौरवों नहीं पांच पांडव चाहिए : जयप्रकाश लोधी
कार्यकर्ताओं में जोश भरे भगत सोनी
संगठन की आत्मा उसकी कार्यपद्धति व विचारधारा : विष्णु लोधी
बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखते ही बन रहा था
डोंगरगढ़ – जिला स्तरीय जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव ग्रामीण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया था, जो रविवार को संपन्न हो गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने नागर का पुजा कर हरेली तिहार की बधाई दी साथ ही प्रशिक्षणकर्ता एवं समस्त कार्यकर्त्ताओं ने बारी बारी से पुजा की और एक दूसरे को हरेली की बधाई दी और व्दितीय दिवस के प्रथम सत्र का प्रशिक्षण की शुभारंभ हुई । इस दो दिवसीय शिविर में वक्ताओं द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कार्यकर्ताओं को पार्टी के उद्देश, प्रशिक्षण क्यो, सिद्धांत, नीति , रीति व अजीत जोगी जी के इतिहास उनके अधुरे सपने , उन्हें सपनों का सौदागर क्यो कहा जाता है सहित कई विषयों पर जागरूक किया गया। शिविर के समापन में जोश भरने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश लोधी , जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी , प्रशिक्षण विभाग के भगत सोनी, कोरकमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल, राजनांदगांव शहर जिला अध्यक्ष शमशुल आलम, डोगरगढ़ विधानसभा प्रभारी डोमन देशलहरे , सहित काफी संख्या में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ता मौजूद रहे। समापन में आवश्यक कार्य आ जाने से प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी नहीं पहुंच पाए । राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश लोधी ने प्रशिक्षण शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न पंचायतों से आए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कार्यकर्ताओं को हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा किसानों का यहा पहला त्योहार है और इस महत्वपूर्ण त्योहार में भी आप प्रशिक्षण लेने आए हैं ये कोई मामूली बात नहीं है आप सभी बधाई के पात्र हैं, आपने बता दिया कि किसी भी संगठन को अगर आगे बढ़ना हो तो सबसे पहले उस पार्टी के कार्यकर्ता के अंदर त्याग होना चाहिए जो आप में है आपने बता दिया कि आप के लिए त्योहार महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है त्यौहार तो आते रहते हैं प्रशिक्षण रोज-रोज नहीं आया करते और हमेशा समय परिस्थिति अनुकूल नहीं रहता है इसलिए आपने इस महत्वपूर्ण त्यौहार में त्याग कर यह साबित कर दिया कि आप इस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। ऐसी पार्टी जिसमें ऐसे त्याग सील कार्यकर्ता हो उस पार्टी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता निश्चित तौर पर 2023 में हमारी सरकार बनेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सरकार बनेगी।अन्त में उन्होंने कहा हमें 100 कौरवों नहीं पांच पांडव चाहिए। इतना कहकर अपनी वाणी को विराम दी।
दो दिन चले प्रशिक्षण शिविर में एक नए छत्तीसगढ़ के लिए अजीत जोगी प्रशिक्षण महाअभियान में कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए पार्टी के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि किसी भी संगठन की आत्मा उसकी कार्यपद्धति व विचारधारा होती है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कार्य राज्य पुनर्निर्माण, मां छत्तीसगढ़ महतारी को परम वैभव तक ले जाना, राज्य को गौरव प्रदान करना है।
विष्णु लोधी ने कहा कि पार्टी ने हमेशा कार्यकर्ताओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है। कार्यकर्ता ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की शान हैं। कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में पूरी सावधानी के साथ कार्य करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी को मजबूत करने में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं।
विष्णु लोधी ने कहा कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र के अनुसार एक भी काम नहीं कर रही है। जिसका छत्तीसगढ़ की आम जनता को बहुत अधिक हानि पहुंच रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा सरकार के विफलताओं को उनके द्वारा किए गए घोषणापत्र के अधूरे वादों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात कार्य करने की बात कही।
प्रशिक्षण शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जिला स्तरीय बैठक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें जोश और उमंग देखते ही बन रहा था।
जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, नवीन अग्रवाल, शमसूल अलम,दीपक सोनी, पीयूष दुबे, भगवती वर्मा, मीना राम वर्मा, कुलेश्वर वर्मा, पारस टांडेकर, विश्राम वर्मा, बंछोर चंद्रवंशी, शेख जफर अली, अशरफ अली, टिंकू देवांगन , अल्केश उजवाने, अमर गोस्वामी, शुभम चाकोले ,ललित बाई, दयालु कुंजाम सत्यम राव, रूपेश कुमार, घना राम साहू, प्रकाश डेहरे, धनुष वर्मा, दीपक महोबिया, वीर सिंह ठाकुर, बाबूलाल भारती, संगीत भारती, सुरेश दिवाकर, भूपेंद्र साहू, दीपक यादव, अजीम अली, भुवन वर्मा, संजय महोबिया, संजय बलहारे,अरुण भल्लहारे, राहुल बसोनो, उमेश बल्हारै, देवराज सिन्हा , बिलाल खान, गौरव कसार, मनीष चतुर्वेदी, सुभाष महेश्वरी, सागर बंजारे, लोकेश कुमरे, स्वती वर्मा ,मेघा वर्मा ,कौशल्या सेन ,अग्नि वर्मा ,रजवंती यादव, ज्योति यादव, जाना यादव ,फूलवती यादव, घनश्याम यादव, ईश्वरी वर्मा, रजऊ यादव, अर्जुन साहू, कौशल, दौलत वर्मा, भुवन मंडावी, करण पांडे, पवन शिवहरे, अशोक टंडन, दिलहरण वर्मा, तोरण लाल केलकर ,दिनेश कोश्रेय, सिद्धार्थ , एस आर सीमकर, मुकेश नायक, सौरभ साहू, रितेश्वर साहू, सुभाष साहू, नरोत्तम साहू, भक्ति सागर गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, अनीश गोस्वामी, शिव प्रसाद पटेल, भुवन वर्मा, कमलेश कुमार गायकवाड, प्रशिक्षण लेने उपस्थित रहे।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
जिला राजनांदगांव
राजनांदगांव से लेख राज साहू….