शराब दुकानों में अवैध वसूली : टिंकु देवांगन



डोंगरगांव : शहर की शराब दुकानों में आबकारी विभाग की निर्धारित दर से अधिक दरों पर शराब विक्रय कर संचालकों द्वारा नियुक्त कर्मचारियों और अग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर के द्वारा अवैध वसूली का नया धधा शुरू कर दिया है सोशल मीडिया इस बात का प्रमाण है कि आबकारी विभाग की कार्यशैली पूर्व संदेहास्पद है
यह बाते जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकु देवांगन ने कही उन्होंने अबकारी मंत्री कवासी लखमा व जिला प्रशासन से मामले की जांच करवाकर कर दोषियो पर कड़ी कायवाही की जाये, तकि डोंगरगांव की भोली भाली जनता को लूटने का सिल सिला बद हो सके और जल्द ही इस मामले की लेकर जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे आबकारी मंत्री और जिला प्रशासन से मिलकर दोषियो पर कड़ी से कड़ी कायवाही की मांग करेगी
मानसिंग की रिपोर्ट राजनांदगांव….