युवा केन्द्र का निर्माण जल्द करें पूर्ण-कलेक्टर श्री भीम सिंह

युवा केन्द्र का निर्माण जल्द करें पूर्ण-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर श्री सिंह ने किया घरघोड़ा में निर्माणाधीन युवा केन्द्र का निरीक्षण

रायगढ़, 8 जुलाई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने घरघोड़ा स्थित निर्माणाधीन युवा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने युवा केन्द्र में प्रस्तावित बैठक व्यवस्था, कंप्यूटर लैब आदि की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि युवा केन्द्र क्षेत्र के युवाओं के लिए पढऩे व प्रतिस्पर्धा परीक्षा तैयारी करने के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। यहां युवा आकर इंटरनेट के माध्यम से एवं पुस्तकों से पढ़ाई कर सकेंगे। यहां युवाओं को प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी से संबंधित पुस्तकें, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगे। युवा केन्द्र के माध्यम से युवाओं को नई वैकेंसी की भी जानकारी मिलेगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणाधीन भवन में युवाओं की बैठक व्यवस्था, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब आदि स्थापित करने की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान कम्प्यूटर में इंटरनेट उपयोग कर पढ़ाई करने वाले व चेयर पर बैठकर पुस्तक पढऩे वालों के बीच किसी तरह का डिस्टरबेंस ना हो इसका ध्यान रखने और कार्ययोजना के तहत ही युवा केन्द्र निर्माण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने युवा केन्द्र से क्षेत्र के युवाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए इसे समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का किया निरीक्षण
घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी निरीक्षण कलेक्टर श्री सिंह व जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल ने किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने भवन निर्माण के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया की जानकारी ली। बताया गया कि भवन निर्माण के लिए 55 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है और टेंडर प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक शासकीय स्कूल में ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षाएं निर्धारित की गई है। वर्तमान में यहां ऑनलाइन माध्यम से छोटे कक्षा के बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने प्रवेश की स्थिति की भी जानकारी ली और इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ शिक्षकों से भी कलेक्टर श्री सिंह ने चर्चा की। इस दौरान अंग्रेजी माध्यम के सभी टीचरों से कलेक्टर श्री सिंह ने अंग्रेजी में बात कर शिक्षकों की काबिलियत को परखा और अंग्रेजी माध्यम स्कूल के टीचरों की तरह इंग्लिश लैंग्वेज पर बेहतर कमांड रखने और स्टैंडर्ड बनाये रखने के निर्देश दिए।


