प्रशासन कर रहा जनसम्पर्क के माध्यम से आम जनो को गुमराह–दीपेश अरोरा

पीआरओ के माध्यम से श्रम विभाग कर रहा पलायान के आंकड़ो व तथ्यों को छिपाने की कोशिश
भाजपा कोण्डागाँव के जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला प्रशासन मज़दूरों के पलायन व बाल श्रमिकों के तस्करी के वास्तविक कारणों पर काम करने के बजाय पलायन के आंकड़ो को छुपाने की कोशिश कर रहा है।
श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारी 2 अगस्त सुआडोंगरी जैतपूरी में रेस्क्यू किये गए मजदूरों के आंकड़ो को ही झूठलाने की कोशिश कर रही है विभाग के अधिकारी 14 श्रमिको की उपस्थिति की बात कहते 10 ओड़िसा व 04 कोण्डागाँव के बता रहे है व जनसम्पर्क के माध्यम से प्रचारित करवाया जा रहा है
जबकि उक्त 2 अगस्त के रेस्क्यू में 40 से ज्यादा मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है जिसमे 2 गम्हरी के बच्चे भी मौजूद थे,वहीं एक दलाल मोतीराम जो विश्रामपूरी का था मौके पर पकड़ाया था वहीं मजदूरों व नाबालिगों ने उक्त दलाल के माध्यम से तमिलनाडु पलायन करना बताया वही एक दलाल फूलसिंग को मौके से भाग जाना बताया वहीं श्रम विभाग गलत जानकारी दे रहा है कि कोई दलाल मामले में था ही नही ,गलत जानकारी देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर भी मामले पर जांच होनी चाहिए कि आख़िर क्यो तथ्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है।
दीपेश अरोरा ने कहा कि हमने श्रम विभाग के अधिकारियों व पुलिस से भी उक्त मजदूरों के बयान दर्ज करवाया था ।मैं पूछना चाहता हु की बाकी लेबर जिनका बयान दर्ज किया गया वे कहाँ गए ,उक्त पकड़ाए दलालो पर कार्यवाही करते उक्त रैकेट को सरकार क्यो नही पकड़ रही जांच का विषय है।

पवन नाग की रिपोर्ट बस्तर…