बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ लगातार शिक्षा उपलब्ध कराने में सभी का सहयोग जरूरी-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल

कोविड-19 के कारण शिक्षा पर पड़े विपरीत प्रभाव के उपायों के संबंध में हुई कार्यशाला

रायगढ़, 7 अगस्त2021/ कोविड-19 के कारण शिक्षा पर पड़े विपरीत प्रभाव के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में बीते 6 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल के दौरान छात्रों को हुए नुकसान की जानकारी एवं भरपाई करने के उपाय के सुझाव हेतु चर्चा की गई। कार्यशाला में जिला पंचायत रायगढ़ अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, जिला शिक्षा स्थाई समिति सदस्य संयोजक श्री दिलीप पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश देवांगन, सहायक संचालक शिक्षा श्री के.के. स्वर्णकार, प्राचार्य डाइट धरमजयगढ़ पूरी मैडम, लेखक एवं चिंतक शिक्षाविद श्री राजू पांडेय, सेवानिवृत्त व्याख्याता शिक्षाविद श्री पी.एस.खोडियार, सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय एवं अशासकीय शाला के प्राचार्य, समस्त एसीपी समग्र शिक्षा उपस्थित थे।
कार्यशाला दो चरणों में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण में कोरोना काल के दौरान छात्र एवं शिक्षकों को हो रही परेशानी के संबंध में विस्तार से सभी ने अपनी अपनी बातें रखी और सुझाव दिये। प्रथम चरण में प्राप्त विभिन्न बिंदुओं के संबंध में द्वितीय चरण में चार समूह बनाकर हर प्रश्न का समाधान खोजने हेतु विशेषज्ञों को बांटा गया और चर्चा की गई। समूह के द्वारा आपस में चर्चा उपरांत प्राप्त सुझावों को परिचर्चा के अंतिम चरण में रखा गया और उसका निराकरण किस तरह से किया जाना है, के संबंध में बताया गया। चर्चा उपरांत कुछ मुख्य बिंदु सामने आये। जिनमें गरीब परिवार के बच्चों में आउट ऑफ स्कूल होने की संभावना, बच्चों में सामाजिकता की कमी, बच्चों के द्वारा पिछले सालों में पढ़े हुए पाठों को भूलना, बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता कम होना, बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास की कमी, बच्चों में सामाजिक सहभागिता की कमी, अशासकीय स्कूलों का बंद होना, ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति कम होना, ऑफलाइन कक्षाओं में बच्चों का डर, पालकों का बच्चों को स्कूल में भेजने का डर जैसे बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा आयोजित की गई।
जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में ऑफलाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प है। बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ लगातार शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमें जनप्रतिनिधि एवं सभी का सहयोग लेकर शिक्षा का अलख जगाते रहना है।
महापौर रायगढ़ श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि कोरोना काल के बीच जिले में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने हेतु जो प्रयास किए गए, साथ ही शिक्षण के विभिन्न मॉडल्स के जरिए बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई गई वह प्रशंसनीय है। वर्तमान समय में बच्चों की सुरक्षा के साथ ऑफलाइन क्लास एक बेहतर विकल्प है।
सीईओ जिला पंचायत रायगढ़, डॉ.रवि मित्तल ने कहा कि कोरोना काल के बीच भी जिले में शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों के आपसी तालमेल और बेहतर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन प्रशंसनीय है। बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य बेहतरीन ढंग से होता आ रहा है। बच्चों को स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते शिक्षा उपलब्ध कराया जाना आगे भी जरूरी है। ऑनलाइन शिक्षा भविष्य की शिक्षा है। लेकिन वर्तमान समय में ऑफ लाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प है। शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच संवाद के बिना शिक्षा संभव नहीं है। शिक्षा अधूरी रह जाती है। हमें इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम सलाहकार श्री दिलीप पांडेय ने कहा कि हमें धीरज रख कर मोटिवेट होकर शिक्षा की जोत को जलाए रखना है। वर्तमान समय में ऑफलाइन शिक्षा बेहतर विकल्प है। शिक्षाविद राजू पांडेय ने कहा कोरोना काल में स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है। पालकों के मन में भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति शंका है, जिससे बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। हमें मिलकर साझा प्रयास करना होगा और शिक्षा को अबाधित रूप से जारी रखना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य ने कहा कि शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने के लिए लगातार अथक प्रयास किए गए हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के सफल संचालन के जरिए हमने बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई है। वर्तमान समय में ऑफलाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प है। बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा का अलख जगाए रखने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। पूरी मैडम प्राचार्य डायट धरमजयगढ़ ने कहा कि ऐसे विषम परिस्थितियों में ही सीखने की तकनीक का उपयोग संभव है। हमें सीखने की विभिन्न तकनीक का उपयोग करते हुए शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखना है।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button