छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार केंद्र की मोदी सरकार केभेद भाव नीति के खिलाफ प्रदर्शन…..

छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छ ग के साथ भेदभाव नीति व किसानी के समय छ ग को पर्याप्त खाद ना भेज कर अन्नदाता किसानों व धान के कटोरा राज्य छ ग के साथ अन्याय किया है।
जिसके विरोध में 6 अगस्त 2021 शुक्रवार को डोंगरगांव ब्लॉक मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया गया तदपश्चात तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक दलेश्वर साहूमुख्य रूप से सम्मिलित हुए जिला अध्यक्ष ने अपने भाषण में आकड़ो के साथ बताया केंद्र सरकार को जितने खाद की पूर्ति करनी थी अब तक उसकी पूर्ति नही की केंद्र का काम खाद उपलब्ध कराना और राज्य का काम वितरण करना है वही दलेश्वर साहू जी ने यहाँ के सांसद पर तंज कसते हुए कहा उन्हें सफेद और लाल पोटास का अंतर पूछेंगे तो नही बता सकते पर किसान बता देगा ,किसान की पीड़ा की समझने वाले हमारे मुख्यमंत्री निरन्तर किसानों के हित मे कार्य कर रही है और उनके हक की मुद्दों को उठाकर लड़ाई लड़ रही है ,* दोनो ही नेताओ ने अपने वक्तव्य में डोंगरगांव के ऐतिहासिक दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आरएसएस की शाखा का संचालन होना गलत ठहराते हुए विरोध प्रकट किया और किसी अन्य स्थान पर संचालित करने की बात कही साथ ही बीजेपी के लोगो को नसीहत भी दी अब धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करो डोंगरगांव की जनता जागरूक और समझदार है
इस दौरान यूथ कांग्रेस और nsui की संयुक्त टीम ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारों से सरकार के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से

ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू जी,महेंद्र यादव जी,मदन साहू जी,पंकज बांधव जी,टिकेश साहू जी,हीरा निषाद जी,सुयश नाहटा जी,बलिराम साहू जी,बद्रीनारायण शुक्ला जी,संध्या साहू जी,डिबिका साहू जी,नरबद बाई जी,सुशीला साहू जी,अरुणा देवांगन जी,वैशाली बोरकर जी,किशोर बोहरा जी,संजय मुटकुरे जी,डॉ नरेंद्र साहू जी,महेंद्र वैष्णव जी,अशोक मालेकर जी,प्रियंक जैन जी,शेरू खान,कमल वैष्णव जी,गणेश राम साहू जी,किशोर बनाफर जी,मुश्ताक खान,मुरली निषाद जी,लोकेश निषाद जी,लीलेश पटेल जी,देवेंद्र साहू जी,जीवन देवदास जी,लेखुराम देवांगन जी,संतोष ठाकुर जी ,वसीम खान जी,लोकेश सिन्हा जी,भुवाल साहू जी,हेमसिंग साहू जी,ऐश्वर्य वर्मा जी,रेवाराम साहू जी,डेरहा राम साहू जी कृत साहू जी, राकेश साहू ,मनीष साहू जी,रितेश राजपूत ,अब्दुल खान,अमित ठाकुर,सोनू साहू,वसीम खान डोंगरगांव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस
डोंगरगांव

मानसिंग की रिपोर्ट राजनांदगांव….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button