एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में हुआ चयन

कु तुनिका चंद्रवंशी पिता ढाल सिंग
शासकीय प्राथमिक शाला जंतर विकास खंड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का चयन आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में चयन होने पर संस्था के राजकुमार ठाकुर , श्री सजीव कुलहरे , श्री मति मलतेश्वरी , त्रिवेणी ठाकुर , आदि शिक्षक, शिक्षकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस तरह उक्त छात्रा को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकरी डोंगरगांव आदि ने भी बधाई दी है।
मानसिंग की रिपोर्ट राजनांदगांव…