वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन की कमी तो वहा ड्यूटी में तैनात स्टाफ की बत्तमीजी लोग आखिर जाए तो जाए कहा …


रायगढ़ संत माइकल स्कूल को वैक्सीन सेंटर बनाया गया है जहा ड्यूटी में लगे स्टाफ को ना ही लोगो से मतलब है ना ही ड्यूटी से यहां वैक्सीन खत्म हो जाने पर हाथ पे हाथ धरे बैठे है लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही थी जब हमारे द्वारा जाकर बात किया गया तो बताया गया की वैक्सीन खत्म हो गया है

फिर तत्काल प्रभारी भानु पटेल जी अवगत कराया गया तब पटेल जी द्वारा अभिलंब वैक्सीन उपलब्ध कराया गया

प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेसन का राग गया जा रहा है वह कहा हो पाएगा अगर इस तरह से लापरवाह लोगो को यह कार्य दिया जायेगा लोगो द्वारा पूछे जाने पर कोई संतुष्ट उत्तर नही दिया गया जब हमारे द्वारा पूछा गया तब मालूम चला की वैक्सीन खत्म हो चुका है कई लोग आकर वापस चले गए किया प्रशासन की यही नीति है की लोग आकर बार बार वापस जाए

हमारे द्वारा पूछे जाने पर वहा ड्यूटी पर स्टाफ द्वारा बत्तमीजी और दुर्व्यवहार से पेश आयाऔर हमारे द्वारा जिसकी जानकारी प्रभारी पटेल जी को दिया गया तब पटेल जी द्वारा उस स्टाफ को फटकार लगाया गया

अगर लोग अपना काम धाम छोड़कर रोजी मजदूरी करने वाला व्यक्ति वैक्सीन लगाने आता है और उसे इस तरह से दुर्व्यवहार किया जायेगा और उसे संतुष्ट जवाब नहीं दिया जायेगा तो वह किया करेगा
इस तरह काम में लापरवाही लोगो को इस तरह से जवाबदार कार्य को नही सौपना चाहिए या अधिकारियों को जगह जगह की मानिट्रिंग करते रहना चाहिए जिससे शत प्रतिशत वैक्सीनेसन के सपने पूरा हो इस सपने को इस तरह के लापरवाह लोग चूर चूर न करे ।..