सद्भावना भवन बकावंड में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न

आज 5 अगस्त 2021 को सद्भावना भवन बकावंड में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस ग्राम पंचायत मूली में मनाना तय हुआ है इसकी तैयारी हेतु सभी आदिवासी वर्गोकी बैठक में सहभा गीता हुई मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कश्यप संरक्षक फरीश राम बेसराउपाध्यक्ष धनंजय कश्यप रामचंद्र पाकलू राम गुनेश्वर मधु बंसी दुर्लभ महेश कश्यप बली धनपुर सरपंच बबलू पर गनिया भवरलाल भारती और आदिवासी वर्ग के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ आदिवासी गण उपस्थित थे
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….