डायरिया का प्रकोप संक्रमित से :गत दिनों पूर्व हुई कई व्यक्तियों की मृत्यु से सरकारी अस्पताल अलर्ट💥

👉राजगांगपुर शहर मौसम के तापमान में गिरावट के साथ ही राउरकेला सिटी में डायरिया फिर से पैर पसारने लगा है. कई इलाके में डायरिया ने पैर पसार लिया है. के कई व्यक्ति डायरिया से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं इसके अलावा कुछ मोहल्ले मैं ज्यादा लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके हैं.👇

👉बता दें कि, हर साल ठंड के समय डेंगू, डायरिया और पीलिया जैसी बीमारियों से प्रभावित होता रहा है. वहीं डायरिया के मामले में संवेदनशील रहे राउरकेला में उल्टी-दस्त से 20 वह 25 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. एवं कई की मृत्यु भी हो चुकी है डायरिया के बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.👇

👉जिसे देखते हुए राजगांगपुर सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग, मौके पर नगर पालिका परिषद के उप नगरपाल मो इरफान मुख्य चिकित्सा अधिकारीl जगदीश टोप्पो से मुलाकात कर तैयारी का जायजा लिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी जगदीश टोप्पो ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम डायरिया संक्रमित उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रभावितों व्यक्तियों की जांच की जा रही है. वर्तमान मैं सरकारी अस्पताल में डायरिया से संक्रमित के लिए पांच बेड उपलब्ध करवा रखी है, साथ ही साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है फिलहाल एक भी डायरिया संक्रमित के मरीज नहीं पाया गया है कुल मिलाकर स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है.👇

👉दरअसल स्वास्थ्य महकमा ने डेंगू, मलेरिया, डायरिया तथा पीलिया के मामले में संवेदनशील क्षेत्र की निगरानी भी समय समय पर की जा रही है 👇.

👉उल्टी-दस्त से पीड़ित की संख्या अधिक पाई जाती है. शहर एवं ग्रामीण इलाकों में एवं आसपास क्षेत्र में घरों में क्लोरिन टेबलेट बांटी जानी चाहिए. उल्टी-दस्त की शिकायत पर फौरन सरकारी अस्पताल में किसी भी समय जाकर इलाज करवा सकते है यह सभी जल जनित रोग हैं, इसलिए साफ पानी का इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.👇

इंडिया 007 लाइव न्यूज़ के लिए सुंदरगढ़ जिला संवाददाता राजू बग्गा की रिपोर्ट

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button