सीख कार्यक्रम का विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न*

रायगढ़, 4 अगस्त2021/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य के निर्देशन एवं डीएमसी श्री रमेश देवांगन के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड रायगढ़ की प्राथमिक शालाओं में सीख कार्यक्रम के संचालन हेतु विकासखंड के समस्त संकुल केन्द्र के संकुल शैक्षिक समन्वयकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गई। सीख कार्यक्रम के जिला प्रतिनिधि श्री प्रशांत कुमार प्रधान ने समस्त उपस्थित सीऐसी को आगामी दिवसों में सीख कार्यक्रम हेतु किस प्रकार से कार्य योजना का निर्धारण किया जाना है के संबंध में विस्तृत रूप से पावर पॉइंट के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री सी.के.घृतलहरे, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल ने भी उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा की एवं विभागीय जानकारियां संकलित की। उपस्थित सीएसई को आगामी 5 अगस्त एवं 7 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान के संबंध में समस्त छूटे हुए लाभार्थियों को टीका लगाने हेतु शिक्षकों द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाने एवं 7 तारीख तक शत-प्रतिशत गांव में टीकाकरण पूर्ण करने हेतु आवश्यक रणनीति का निर्धारण करने के निर्देश दिए गये। समावेशी शिक्षा प्रभारी बीआरपी श्रीमती शांति ठाकुर के द्वारा दिव्यांग बच्चों के यू डाइस में एंट्री के संबंध में एवं उनके स्पेशल शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आज के इस मुख्य कारण कार्यक्रम का फीडबैक लेकर शालाओं में इस कार्यक्रम के सफल संचालन की आशा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।