राज्य खेल पुरस्कार के लिए 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित*

रायगढ़, 4 अगस्त2021/ राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण हेतु शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद विनोद चौबे सम्मान, नगद राशि खेलवृत्ति (डाइट मनी)एवं प्रेरणानिधि हेतु पात्रता रखने वाले खिलाडिय़ों से 7 अगस्त 2021 तक आवेदन मंगाये गये थे। उक्त तिथि में बढ़ोतरी करते हुये अब 10 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। खिलाड़ी को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 हेतु पृथक-पृथक वर्षो के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप मय विज्ञापन विभाग की वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।