⛓⛓रायगढ़ ओ.पी.जिंदल स्कूल नलवा के टीचर  बलात्कार के संगीन आरोप मे गिरफ्तार…किन्तु पूर्व में भी इसी स्कुल के प्रिंसिपल के खिलाफ भी दर्ज हो चुकी हैं एफ.आई.आर. पर इनकी गिरफ्तारी आखिर कब ???? स्कुल प्रशासन का कार्यवाही न करना इस बल को आगे अपराधी के होते हौसले बुलंद⛓⛓⛓

अलका गोडबोले प्राचार्या

👉 रायगढ़ शिक्षा के मंदिर में पूजनीय स्थान प्राप्त गुरु की गरिमा को तार तार करने वाली बेहद शर्मनाक खबर प्रकाश में आ रही है। चक्रधर नगर थाने में दर्ज एफ.आई.आर क्रमांक 0484/23 के मुताबिक चक्रधर नगर थाना अंतर्गत एक महिला ने ओ.पी.जिंदल स्कूल नलवा के शिक्षक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है।भादवि की धारा 376 एवं 506 बी के तहत गत शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।👇

👉जानकारी के अनुसार आरोपी वेदप्रकाश आदित्य नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड तराईमाल ओ.पी जिंदल स्कूल में संगीत सिखाया करता था तथा स्कूल के अलावा वह व्यक्तिगत तौर पर भी संगीत सिखाने का कार्य करता था। 2020 में पीड़िता से संपर्क कर वह निजी संगीत सिखाने के उपरांत यह कृत्य किया जिसमें उसके द्वारा ऊँचे लेवल से मामला को दबाने का पूर जोर प्रयास किया गया जो यह गंभीर मामला था इसलिए यह उजागर हो गया किया आने वाले समय मे स्कुल प्रशासन सजग हो जाएगा या इसको भी पुर्व की भाँति संरक्षण का आशिर्वाद मिल जाएगा 👇

⛓⛓पीड़िता की रिपोर्ट पर चक्रधर नगर पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर रिमाइंड में जेल भेज दिया गया है एवं विवेचना जारी है :- प्रशांत राव थाना प्रभारी चक्रधर नगर“⛓⛓

👉आपको बता दें कि ओ पी जिंदल स्कूल नलवा की प्राचार्या अलका गोडबोले पति स्वर्गीय विवेक गोडबोले के ऊपर भी पुर्व एक बच्ची के साथ प्रताड़ना का आरोप है। जिसमें धारा 325,75 के तहत थाना पूंजीपथरा में सन 2021 में अपराध दर्ज हुआ था। परंतु स्कुल संस्था द्वारा इस मामले को दबाने में भी काफी रसूख का इस्तेमाल किया था इस मामला को दर्ज करवाने के लिए पीड़ित और उनके परिवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। कई जगह भटकने के बाद मामला दर्ज हुआ शिकायत महिला एवं बाल आयोग के पास जाने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था वर्तमान में यह मामला सक्षम न्यायालय में विचाराधीन है व स्कुल प्रशासन ने आज दिनांक तक प्राचार्य पर कोई कार्यवाही न करना और बचाव करने पर भी स्कुल प्रशासन का इस मामले मे प्रिंसिपल पर विशेष कृपा भी समझ से परे हैं।लगता है कि स्कुल प्रशासन का अपने स्कुल के शिक्षकों पर किसी प्रकार की पकड़ नहीं है या किसी निजी कारणों से स्कुल प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हैं। ना ही शिक्षा विभाग कार्यवाही कर रहा है 👇

👉ऐसे में जब इस स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का संगीन आरोप लगा है परंतु इतने सालों से चुप्पी साधे रहना कार्यवाही ना करना अनेक संदेहों को जन्म देता है और उसके बाद यहा के स्टाफ के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अपराध पे अपराध करते जा रहे है अभी संगीत शिक्षक पर बलात्कार का घिनौना आरोप पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है किया इस पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही ना करना स्कुल प्रशासन की चुप्पी साधना कहा तक उचित है 👇

👉 अब आगे देखते है कि पूर्व की घटना पर स्कुल प्रशासन कितना गम्भीर होता है और प्राचार्या पर लगे आरोपों पर किया कार्यवाही करता है 👇

रायगढ़ संवाददाता की रिपोर्ट

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button