लक्जरी गाड़ी में ला रहे थे 4.50 लाख का गांजा, ओडिशा के 5 युवक खरोरा में गिरफ्तार

ओडिशा के 5 युवक महिंद्रा कंपनी की लक्जरी गाड़ी में 75 किलो गांजा खरोरा ला रहे थे. गांजे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने वाहन जब्त कर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


खरोरा थाना के टीआई रमेश कुमार मरकाम को मुखबिर से सूचना मिली कि सेफद रंग के लक्जरी वाहन में गांजा परिवहन किया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस की एक टीम बनाई गई और ग्राम बुड़ेरा चौक के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान सफेद रंग का वाहन महिंद्रा टीयूवी-300 क्रमांक-सीजी-04 एलटी-9400 आरंग से खरोरा की ओर आ रहा था. इस संदिग्ध वाहन को पुलिस की टीम ने रुकवाया और तलाशी ली, तो इसमें मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 75 किलोग्राम है. इसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये है. पुलिस ने गांजा और वाहन को थाने लाकर जब्त कर लिया. इसमें सवार बलराम दौरा, रंजीत सिंह, टिकेलाल, राजेंद्र और दिलेश्वर दौरा को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी आरोपी ओडिशा के निवासी हैं. इस कार्यवाही में एएसआई अमित अदानी, आरक्षक मुकेश नायक, आरक्षक रूपलाल ध्रुवंशी, आरक्षक गजानंद ध्रुवंशी, आरक्षक महेश साहू, आरक्षक नारायण ध्रुव, आरक्षक कुलदीपक वर्मा, आरक्षक संजीत मिरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….