आज संविधान विरोधी नीतियों के कारण जनता का विश्वास भाजपा सरकार से खत्म हो गया है ।

डोंगरगांव
केंद्र सरकार के कृषि विरोधी काले कानून के विरोध में किसान दिल्ली बार्डर पर अपनी सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है, वहीं निजता के अधिकार वार करते हुए Pegasus के जरिए देश के चुनिंदा पत्रकार, नेताओं की जासूसी कर संवैधानिक मूल्यों का हनन हो रहा है, देश में बेरोजगारी 45 साल का रिकार्ड तोड चुकी है, जिस तरह पेट्रोल – डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर टैक्स के माध्यम से जनता की कमाई की पर डांका डाला जा रहा है उससे आज आम जनमानस गरीबी, भुखमरी और आर्थिक समस्याओं से जुझ रहा है।
इन सभी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस दिल्ली में 5 अगस्त को संसद घेराव करने जा रही है जिसमे खुज्जी विधानसभा यूवा कांग्रेस की टीम खुज्जी विधायक छन्नी चंदु साहु के मार्गदर्शन में व युवा कांग्रेस खुज्जी विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहु के नेतृत्व मे दिल्ली रवाना हुआ जिसमे प्रमुख रुप से ललीत साहु, फकीर राम, हृदय राम, आरिफ खान, दया दास, तामेश्वर साहु हैं। इन सभी को खुज्जी विधायक व छुरिया ब्लाक कांग्रेस छुरिया ने मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…