55 नग शराब ले जाती महिला गिरफ्तार पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही

जगदलपुर …स्कूटी की डिक्की में अंग्रेजी शराब को लेकर जगदलपुर से बेसोली जा रही भानपुरी क्षेत्र की महिला को परपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर आबकरी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, पकड़े गए शराब की कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना भानपुरी क्षेत्र के बेसोली निवासी महिला लखमी कश्यप 48 वर्ष जो अपनी स्कूटी वाहन सीजी 17 केके 1408 की डिक्की के साथ ही सामने झोले में अंग्रेजी शराब 55 नग पौव्वा को लेकर ग्राम भानपुरी के बेसोली जा रही थी, जिसे वन विभाग से पहले पकड़ा गया, महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, पकड़े गए शराब की कीमत 10 हजार रुपये बताई गई है।
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट…..