अर्जुनी निवासी साहू परिवार के दासगात्र मे शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की – विभा

*खुर्सीपार निवासी नवल साहू की धर्मपत्नी 💐श्रीमती कल्याणी साहू के दासगात्र🙏 व अर्जुनी निवासी देव साहू की 💐माताजी के दसगात्र🙏 कार्यक्रम में उपस्थित होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी मननुलाल गंजीर, प्यारे लाल साहू, पोहन साहू, टिकेश्वर साहू, आत्माराम सोनी, रोहित निर्मलकर, मोहन केकती, डिसेन साहू, कुंज़लाल साहू आदि उपस्थित थे। *