6 लोगों की असामायिक मृत्यु पर वारिशानों को सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़, 2 अगस्त2021/ अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत 6 लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के नजदीकी वारिशानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील धरमजयगढ़ ग्राम (तुमकुड़ा)कुडेकेला की बिंदेश्वरी सिदार एवं समयलाल सिदार की 17 अक्टूबर 2020 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनकी पुत्री सिमरन एवं शौर्य को 8 लाख रुपये, ग्राम-जगालमौहा (कुरनूपाली)के चिरूराम मांझी की 23 मई 2016 को गड्डा में गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी धनमेत बाई को 4 लाख रुपये, ग्राम-रतनपुर के सोनसाय बंजारा की 19 सितम्बर 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पुत्र सुमेर सिंह को 4 लाख रुपये, ग्राम-भालूपखना के संतराबाई की 10 अक्टूबर 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति संतराम को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-ठाकुरपोड़ी के नेहरूराम की 22 जून 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मनीषा को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।