डोंगरगढ लोधी समाज की 1अगस्त को कल चंडी मंदिर के सामने लोधी भवन में बैठक आयोजित। किया गया *

डोंगरगढ राजनांदगांव जिला युवा लोधी समाज के द्वारा आगामी 1 अगस्त 2021 को लोधी भवन डोंगरगढ मे जिसमें सबसे पहले वृक्षारोपण एवं अवंती बाई लोधी के एवं लोधेश्वर महादेव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आगे की चर्चा जिला युवा लोधी समाज के महासचिव लोधी लोकेश वर्मा ने संचालन करते हुए बैठक को आगे गति दी सबसे पहले 16 अगस्त को अवंती बाई लोधी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम कातलवाही:'(मुसरा) मैं विशाल रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है 2012 से निरंतर हर वर्ष रक्तदान शिविर युवा लोधी समाज के नेतृत्व में किया जा रहा है बैठक में उपस्थित लोधी समाज के जिला अध्यक्ष राजभान लोधी युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद लोधी

सामाजिक कार्यकर्ताओं को मूलचंद लोधी ने संबोधित करते हुए 16 अगस्त के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित वर्मा पूर्व में मरणोपरांत नेत्रदान एवं 18 बार रक्तदान किया गया है इसीलिए उसे एक श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं ईश्वर वर्मा जीने 23 बार रक्तदान किया है अभी तक इसीलिए एक वृक्ष देकर सम्मान किया गया साथ ही हेमल जंघेल ने भी 19 बार रक्तदान किया इसीलिए समाज दर इनका भी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया सम्मानित कर राजभान लोधी जी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया गया

जिला युवा लोधी समाज के बैठक में उपस्थित सर्किल अध्यक्ष ओंकार लिल्हारे जी पुरुषोत्तम वर्मा जी राम प्रसाद वर्मा जी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेज लाल वर्मा जी विष्णु लोधी जी ईश्वर लोधी जी सर्किल अध्यक्ष नीरज चंदेल जी मोती जंघेल जी जितेंद्र वर्मा जी दिनेश वर्मा जी अर्जुन वर्मा जी ओके राम वर्मा जी धनीराम वर्मा जी गुंजन जैन जी राहुल चंदेल जी जीवन जंघेल अशोक कुमार तोमर लाल वर्मा एम लाल वर्मा चमन कुमार वर्मा अनिल कुमार वर्मा रितेश जंघेल अमित वर्मा अभिषेक वर्मा उमेश वर्मा हीरालाल वर्मा भूषण वर्मा पिंटू वर्मा जी प्रदेश मंत्री पंकज वर्मा जी योगेश कुमार वर्मा जी युवा लोधी समाज प्रदेश संगठन मंत्री अशोक वर्मा नीरज चंदेल जी मोतीलाल वर्मा जी वीरेंद्र सिंह विनोद कुमार वर्मा जी राजेंद्र कुमार नागपुरिया ईश्वरी वर्मा हर सदस्य रिया हेमलाल वर्मा उत्तम कुमार वर्मा भगवान राम वर्मा भगवान ने लोधी पुरुषोत्तम वर्मा वेद राम वर्मा हेमंत दंगल भागवत प्रसाद वर्मा ओम दत्त वर्मा गोवर्धन वर्मा हुजूर दास वर्मा ओम आरती वर्मा पहलाद वर्मा गुरुजी लक्ष्मी वर्मा आदि बड़ी संख्या में समाज के सभी विंग के पदाधिकारी उपस्थित हुए थे
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..