हमारे जगदेव राम ,चित्राजंली पुस्तक विमोचन मुरिया सदन धरमपुरा जगदलपुर में संपन्न हुआ…

हमारे जगदेव राम ,चित्राजंली पुस्तक विमोचन मुरिया सदन धरमपुरा जगदलपुर में संपन्न किया गया गया।मुख्य वक्ता श्री प्रेम शंकर सिदार प्रांत प्रचारक राष्टीय स्यंमसेवक संघ छ.ग.,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बी एल झा जी शिक्षाविद बस्तर जगदलपुर विशिष्ट अतिथि श्री देवलाल दुग्गा जी पूर्व अध्यक्ष जनजाति आयोग छ.ग.,विशिष्ट अतिथि श्री जमधर जी नेताम वनवासी विकास समिति छ.ग.,ए.एन.शाही जी जिला उपाध्यक्ष एवं समाज से आये हुऐ समस्त गणमान्य नागरीक बंथु भगनियों के समक्ष वनवासी विकास समिति के बेनर पर ‘हमारे जगदेव राम” पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रेम शंकर जी द्धारा जगदेव राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुर्णिमा सरोज जी के द्धारा किया गया।
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट…
