संडे मार्केट फिर गुलजार होने लगा हैं महापौर के प्रयास और कलेक्टर साहब के आदेश से फिर अपने दिनो में लौट रहा है..


आज अगस्त माह का पहला दिन लोगो के लिए एक नया उपहार लेकर आया है पिछले सालों से कोरोना का मार सभी के व्यवसाय कामकाज को प्रभावित किया हुआ है


सभी तरफ महामारी का विशाल तांडव मचा हुआ था लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे हुए थे कई अपने लोग इस महामारी का शिकार हो गए कई अपने लोग बिछड़ गए परंतु आज फिर एक बार बाजारों में रौनक लौट आई लेकिन कई व्यवसाय में पाबंदी लगी हुई थी जो धीरे धीरे समय के साथ प्रारंभ होने लगी


इसी में एक संडे मार्केट था जो कई माह से पूरी तरह बंद था इसमें व्यवसाय करने वाले आस लगाए बैठे थे की कब अपना व्यवसाय चलेगा परंतु हमारे मेयर के अथक प्रयास से और कलेक्टर महोदय के आदेश के साथ ही आज यह मार्केट पुनः चालू कर दिया गया है आज पहला रविवार होने के कारण कई लोगो को जो बाहर बाहर ग्रामीण से आते है अपना व्यवसाय कर जीवन यापन करते है उन्हे नही मालूम चला इसलिए इस रविवार को मार्केट लगा परंतु बाहर से आने वाले ब्यवसाइयो की अनुपस्थिति में लोकल दुकानदार वालो ने आज इस मार्केट की श्री गणेश कर अपना व्यवसाय प्रारंभ किए अब अगले रविवार को इस मार्केट की रौनक पूरी तरह लौट आयेगी यहां व्यवसाय करने वाले लोगो के चेहरे में खुशी दिख रही है उन्हे विश्वास है की अब उनके पुराने दिन जल्दी लौट आएंगे