हर ज़ोर ज़ुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है🔥🔥💥💥💥✊🏻✊🏻✊🏻✊🏻

👉परम आदरणीय किसान साथियों/क्रांतिकारी भाइयों,बहनों, आप सभी को क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी की तरफ से जय किसान,जय जुहार🙏🏻🙏🏻🙏🏻
हमारे ग्राम नेतनगर में नहर खनन प्रस्तावित है जो कि NH49 के बगल से नेतनगर के 80 किसानों की बेशकीमती जमीनें जा रही है,सारा गाँव इस नहर का विरोध में हैं,2013 के हिसाब से मुआवजा के वितरण होगा ,किसान मुआवजा व नहर दोनों का पुरजोर विरोध कर रही हैं वहीं प्रशासनिक आतंकवाद अपने चरम पर है,प्रशासन अपने दल,बल के साथ हमारे संघर्षों को साम,दाम, दंड, भेद से कुचलने के कुत्सित प्यास कर रही।
आज अपरान्ह 4 बजे नहर के सम्बंध में बीच बस्ती में एक विशेष बैठक आहूत होने जा रही है साथ ही विशेष ग्राम सभा भी रखी जा रही है,
आप सभी किसान साथियों व क्रांतिकारी भाई बहनों से अनुरोध है 4 बजे हमारे ग्राम नेतनगर पहुंच कर अपनी राय व हामरे संघर्ष को बल,संबल देने की महति कृपा करें,
धन्यवाद। 💐भवदीय💐 समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी नेतनगर
रायगढ़ संवाददाता की रिपोर्ट—–




