शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल, नगर पंचायत नींद में


यातायात सप्ताह के बाद भी नहीं सुधर पाई व्यवस्था,

एक बार फिर बड़ी दुर्घटनाओं को कर रही है आमंत्रित

डोंगरगांव : शहर की यातायात व्यवस्था अभी भी बदहाल नजर आ रही है ,चौक चौराहों में भारी वाहनों का कब्जा बना रहता है,पैदल तथा दो पहिया वाहन चालकों को आवाजाही में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है अभी यातायात सप्ताह चलाए जाने के बाद भी व्यवस्था को सुधारने के लिए कहीं कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है
ज्ञात हो कि शहर के पुराना बस स्टैंड रोड में बसें खड़ी रहती है,जबकि बस स्टैंड बना हुआ है, लेकिन बस चालको और उनके चेकरो की मनमानी के चलते बस को सड़क के किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है।
शहर के मेन रोड में दुकानों के सामने बाईके रोड तक खड़ी रहती है जिससे बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। इस ओर नगर पंचायत का ध्यान नही जा रहा है, जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित नही है। नगर पंचायत को लगातार शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रही है।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—




