खुज्जी पुल के पास फिर हुआ हादसा सिर में गंभीर चोट आई


डोंगरगांव : मटिया रोड खुज्जी पुल के पास 21 जनवरी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे के बाद डोंगरगांव से समान लेकर वापस करमरी की ओर जा रहे करमरी निवासी सजग धनकर और उनके साथ ही राजापाल 25 वर्षीय दोनों अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08ए के 7006 अचानक खुज्जी पुल के पास रिपेयरिंग कार्य कर रहे सड़क पर मोटरसाइकिल सवार पुल के गड्ढे के पास जा गिरी जिनमें सजक के सिर पर गंभीर चोट आई है तथा दूसरे व्यक्ति को शरीर के अंदरूनी भागों में चोट आई है घटना की सूचना 112 को देने के बाद तत्काल पहुंचकर डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया लगातार हो रही सड़क हादसे के बाद भी सड़क चौड़ीकरण सड़क कंपनी एवं पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अब तक किसी भी प्रकार के ब्रेकर और इंस्टापर नहीं रखा गया है जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं खुज्जी पुल में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लंबे समय से रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है जिनके चलते मेनरोड पुल पर रिपेयरिंग की जा रही है जो गड्ढा खोदकर रॉड लगाने का कार्य अधूरा छोड़ा गया है जिसमें राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं पुल के दोनों ओर रात्री में अंधेला छाया रहता है पुल के दोनों ओर विद्युत लाइट रोशनी की जरूरत है जिससे राहगिरो को आने जाने में सुविधा मिल सके


देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-




