दिव्यांगजनों हेतु स्वावलंबन मास का आयोजन 1 से 31 अगस्त तक

बनाये जायेंगे विशिष्ट पहचान पत्र
रायगढ़, 30 जुलाई2021/ जिले में दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण के लिये यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 01 से 31 अगस्त 2021 तक स्वावलंबन मास का आयोजन शासन द्वारा नियत की गई है। इसके अंतर्गत जिले के प्रत्येक जनपद पंचायतों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत चिन्हांकित दिव्यांगजनों तक पहुंच हेतु स्वावलंबन रथ (मोबाइल यूनिट)का संचालन किया जाना है। स्वावलंबन रथ, प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के निवास स्थल, उपयुक्त स्थल तक जाकर यूडीआईडी एवं दिव्यांगता प्रमाण बनाने के लिए ऑनलाईन व ऑफलाईन पंजीयन संबंधी कार्य करेगा। स्वावलंबन रथ के साथ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक रहेंगे जो विकासखण्ड स्तर पर चिन्हित किए गए रोड मैप के अनुसार भ्रमण करेंगे। जिसके लिए जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य सौंपा गया है। स्वावलंबन मास के प्रथम दिवस 01 अगस्त 2021 को कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में जिले के सभी 9 विकासखण्ड एवं नगरीय निकायों के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में भ्रमण हेतु स्वावलंबन रथ की रवानगी की जाएगी।