लाखों रुपए की लागत से बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क कुछ माह मे ही जर जर ???


👉विकासखंड बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत गारंगा से लाखों रुपए की लागत से बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क मुख्य मार्ग गारंगा से 13किलोमीटर दूर चार गांव तक बनाई गई लेकिन डामरीकरण को पांच माह भी नही हुए और सड़क जर जर हो गई है डामरी कारण के नाम पर ठेकेदार द्वारा लीपापोती की गई कुछ माह में ही डामर सड़क उखड़ने लगा है ज्ञात हो कि इसी मार्ग से कई जनप्रतिनिधि विधायक मंत्री का आवागमन रहता है लेकिन आज तक किसी का इस ओर ध्यान नहीं है डामर की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना का मूल स्वरूप बदल कर इसकी राशि की विभाग द्वारा बंदरबांट की गई इस पर ग्राम वासियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लीपापोती की गई है एवं घटिया सड़क का निर्माण किया गया है जल्द ही सड़क को सुधारा नहीं गया तो ग्रामवासियों ने कहा कि उग्र आंदोलन करेंगे और इस मार्ग पर चक्का जाम करेंगे
तत्काल हमने साहब से इस विषय को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बारिश होने की बात कही और। कार्यस्थल की निरीक्षण करने के बाद पुन बनाई जाएगी इस तरह की बातें आला अधिकारी के द्वारा कहीं जाती है शासन के द्वारा दी गई राशियों का दुरुपयोग किया जाता है👇

