दुखद समाचार…….खड़ी ट्रेलर से जा टकराई बस 6 की मौत कई घायल,कटघोरा अंबिकापुर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा

कोरबा। जिले के पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 आज फिर रक्तरंजित हो गई। रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ़्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस घटना में बस के एक तरफ के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वही यह सड़क हादसा इतना बड़ा था कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। वही इस दुर्घटना में बस में सवार 3 पुरुष समेत 2 महिला व एक बच्चे की मौत हो गई है,हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है जिसमें कुछ यात्रियों को गंभीर चोटे आई है जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंच कर बांगों थाना में सूचना दी। बांगों पुलिस मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल कोरबा भेजा है। वही घायलों का उपचार जारी है।

📞नंद किशोर सोनी की रिपोर्ट✒