काउंसलर भर्ती के लिये 2 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

रायगढ़, 28 जुलाई2021/ जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज रायगढ़ में काउंसलर के चयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों की सूची जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में किसी भी आवेदक को कोई आपत्ति हो तो वे कार्यालय सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ (जिला रोजगार कार्यालय परिसर मरीन ड्राईव एसईसीएल रोड, रायगढ़)के पते पर 2 अगस्त 2021 शाम 5.30 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा ई-मेल cssdmraigarh@gmail.com के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।