सैन समाज नारी शक्ति संस्थान राजस्थान में गठन


संत श्री सैन जी महाराज की जय🙏🏻
माँ कर्मावती नारायणी माता की जय🙏🏻

जयपुर गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर 31/08/2022 को सैन समाज नारी शक्ति संस्था का गठन किया गया है। जिसका BRN No. 8006540095000077, सोसाइटी पंजीकरण क्रमांक. COOP/2022/JAIPUR/204199 है। इस संगठन की आवश्यकता इसलिए हमारे समाज को पड़ी की आज जितने भी संगठन हमारे सैन समाज के नाम पर बनाए हुए हैं, उनमें अधिकांश संगठन अपनी निजी दुकानदारी चलाकर समाज को गुमराह कर रहे है। ऐसे भी हमारे सैन समाज का संगठन है जिनमें महिला सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया जाता है।

इसी प्रकार से इन्होंने एक छत्तीसगढ़ के पत्रकार की धर्मपत्नी मीडिया प्रभारी को सदस्यता शुक्ल 500₹ जमा कराने की सूचना अपने ग्रुप के व्हाट्सएप्प पर ड़ालकर एक अपमानित कार्य किया है और उन्हें अपने ग्रुप से लेफ्ट भी कर दिया है। जबकि वह शुक्ल 1 महीना पहले ही पट चुका था। इसी प्रकार से एक राष्ट्रीय स्तर के संगठन ने राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष को अपमानित करने के कारण उक्त महिला ने मजबूरन अपने पद से इस्तीफा दिया है। ऐसे भी हमारे समाज के कई संगठन है, जो समाज के लोगों को आय और वय की जानकारी तक नहीं देते है। इन सब स्थिति को देखते हुए हमारी सैन समाज नारी शक्ति संस्था ने तय किया है कि हम अपने समाज को आगे बढाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का संस्था आगे बनाएंगे जिसका मूल उद्देश्य-

1. समाज के बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था हमारे समाज के जो बच्चें पढ़ाई करने के लिए शहर में जाकर आगे की पढ़ाई आर्थिक स्थिति के कारण नहीं पढ़ पाते ऐसे बच्चों के लिए हर जिला में सैन समाज के नाम पर छात्रावास बनवाना, 2. समाज के लोगों को कानून को व्यवस्था ऐसे समाज के लोग जिन्हें किसी भी प्रकार की अत्याचार से जिन्हें न्याय नहीं मिलता ऐसे लोगो को समय पर न्याय दिलाने के लिए उनको सहयोग प्रदान करना, 3.समाज के लोगों की मदद करना बेसहारा लोगों की मदद करना, 4. समाज को बदनामी से बचाना

इसी प्रकार से आज हमारे सैन(नाई) जाति के लोगों का पुरखोति(सैलून का) कार्य को अन्य समाज के लोगों के द्वारा अतिक्रमण करके उसका नाम ब्यूटी पार्लर रख दिये है। जहाँ उन ब्यूटी पार्लरों में कई प्रकार के गलत कार्य होते है, अपराध होते है। जो पकड़ाए जाने पर उस अपराध का बदनामी हमारे समाज के ऊपर लालछन लगाते है। इस कर के हमारी संस्था हमारे सैन समाज के जो नाई का कार्य करते है। उनके दुकानों एक नाम केश कला केंद्र के साथ गोत्र के नाम के पीछे सैन शब्द का संबोधन हमारे समाज के लोग लिखे ऐसा भी हमारी संस्था का विचार हैं,

5. जाति छुपाए लोगों को जाति में लाने की पहल करना हमारे समाज के ऐसे भी कई परिवार जो अपने पुरखोति वंशजो के जाति छोड़कर आज अपने मूल जात को परिवर्तन करते हुए अन्य जाति का सरनेम कोई वर्मा कोई शर्मा कोई और कुछ लगाकर अपनी जाति को छुपाये हुए है। जिन्हें आज अपने समाज के बीच बच्चों का रिश्ता करने में एवं पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र लेने में मुश्किल हो रही है वैसे लोगों को भी अपने मूल नाई सरनेम लिखवाने में समाज के लोगो का हम प्रयास करेंगे। इसी प्रकार से समाज हित में और भी अन्य समाज सुधार कार्य है। जिसकी पहल के साथ ही हमारी संस्था का सबसे बड़ा प्रयास यह रहेगा कि हमारे समाज के जितने भी संगठन, संस्था आज राष्ट्रीय स्तर पर है। सभी संस्था को एक संस्था बनाकर हमारे नाई समाज का 1 ही संगठन राष्ट्रीय स्तर बनाकर एक नई ऊर्जा का संचालन करेंगे। हमारे अच्छे विचारों को देखते हुए हमारी संस्था से कई पुरुष और महिला भारी संख्या में जुड़ते जा रहे है। जिसमें राजस्थान के साथ ही उड़ीसा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात जैसे और भी अन्य राज्य है, जहाँ के महिला और पुरुष भारी संख्या में हमारी संस्था में जुड़ते जा रहे है। हमारी संस्था का संपर्क नंबर- 9460142004 हमारी संस्था से जुड़ने के लिए दिए हुए नंबर पर संपर्क कर आप भी सदस्य बन सकते है। हमारी संस्था के संरक्षक स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज एवं सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरि महाराज जी जैसे और भी धर्म गुरु जी है। इनके मार्गदर्शन, आशीर्वाद से हमारी संस्था सैन समाज नारी शक्ति संगठन का संचालन किया जा रहा है। समाज के लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में हमारी संस्था सैन समाज नारी शक्ति के सदस्य बने।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन