कांग्रेस की भूपेश सरकार से लड़ना है, डरना नहीं

सरायपाली छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 वें दिन भूपेश सरकार के विरुद्ध दहाड़ते रहे:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में जमकर हल्ला बोल रहे है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी वाज़िब मांगो पर ध्यान नहीं दिया है। केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी पूरे प्रदेश के 106 कर्मचारी संगठन आंदोलन में शामिल हैं।

राज्य सरकार के निष्क्रियता एवं दमनकारी नीति से कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित होकर चतुर्थ चरण के तहत 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन के ग्यारहवें दिन रजिस्टार आफिस के सामने हड़ताल में डंका बजाते रहे। छ.ग. कर्मचारी अधिकारी के संयोजक एवं समस्त संगठनों के अध्यक्षों के नेतृत्व में बरसते रहे। विचार अभिव्यक्ति के क्रम में अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोजराज पटेल युवाओं का जोश और वृद्ध जनों का होश सरकार से लड़ने के लिए संबल प्रदान करेगी कहा। पेंशनर्स संध के प्रेरणा गीत ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो से प्रेरित किया। जीआर साहू सरकार अपनी हठधर्मिता के लिए भुगतने को तैयार रहें सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ दे कहा। चंद्रभान नायक एकता, संगठन और प्रेम का महत्व कहानी के माध्यम से बताने की कोशिश की। भोलानाथ नायक डीए देने वाले सरकार की तुलनात्मक जानकारी दी। सुंदरलाल डड्सेना महाभारत की कहानी से सरकार को जगाने की कोशिश कलम रख हथियार उठा अब लड़ाई आर पार चाहिए। ठंडा राम टिकुलिया कलयुग में अब ना आना रे प्यारे, किशन कन्हैया कविता सुनाया। फेडरेशन के सचिव नेरूलाल चौधरी ने उड़िया भजन अहे नील सईल गीत से जगाया। प्रांतीय सचिव संयुक्त शिक्षक संघ रूपानंद पटेल शेर की दहाड़ के साथ सरकार 5 सालों तक रहती है, लेकिन कर्मचारी हमेशा के लिए होती है। मिलकर चलें कुछ खास करें कहा। स्वास्थ्य संयोजक संघ विनय बारीक ने अटल की कविता कदम मिलाकर चलना होगा, हम सभी को अटल रहना होगा कहा।

जिलाध्यक्ष शिक्षक महासंघ अनिल पटेल सरकार डराने की कोशिश करती है हमें डरना नहीं चाहिए। पी.डब्ल्यू.डी अरविंद दास फेडरेशन के वीरों डीए, एचआरए लेना है गीत प्रस्तुत किया। जिला अध्यक्ष सचिव संघ सुनील साहू सरकार को जगाने की कोशिश करना लड़ना है नहीं डरना है कहा। प्राचार्य शिवचरण चौधरी संगठन की शक्ति सरकार से लड़ने की संबल प्रदान करती है। संयोजक चंद्रहास पात्र ने जो निडर होता है वही लीडर होता है कहा। यह क्षेत्र उड़ीसा से लगे होने के कारण आज नवाखाई त्यौहार का मजा लेते हुए। नवाखाई मिलन समारोह रखा गया। आंदोलन में पेंशनर संघ के मधुसूदन महापात्र, चंद्रभान नायक, चंद्रसाय मांझी, ध्रुव मलिक, जी आर साहू, झंडू लाल चौधरी साथियों का आशीर्वाद बना रहा। कार्यक्रम का संचालन नेहरू लाल चौधरी ने किया।राष्ट्रगान के साथ 11वें दिन का समापन किया गया।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button