अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वें दिन भी ब्लाक डोंगरगांव के कर्मचारी अधिकारी धरना स्थल पर डटे रहे ।


🛑डोंगरगांव : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वें दिन भी ब्लाक डोंगरगांव के कर्मचारी अधिकारी धरना स्थल पर डटे रहे । सभा को एम.के.देशलहरे, सालिक राम साहू, कविता दुबे, संगीता जैन, मीना गंगबेर,एम.शेण्डे, ओमप्रकाश जैन, जितेन्द्र शर्मा, तोरन झूलेकर, शिवराम साहू, वीरेंद्र तिवारी , देवेन्द्र गोस्वामी आदि ने संबोधन गीतों व कविताओं की प्रस्तुति के साथ किया। सभा का संचालन मीडिया प्रभारी गजेन्द्र हरिहारनो ने किया। ब्लाक संयोजक विनोद टांडेकर ने प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए हड़ताल पर पूरे उत्साह के साथ डटे रहने हेतु आव्हान किया। ब्लाक के महासचिव मुकेश साहू ने आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्गारों को व्यक्त किया। इस हड़ताल में प्रदेश के कर्मचारियों के 105 संगठन सम्मिलित हैं।🛑
✒देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट📞