जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ में एक ह्रदय विदारक घटना ने पुरे छत्तीसगढ़ को झगझोड़ कर रख दिया

💥💥लव जिहाद💥💥
जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ में एक ह्रदय विदारक घटना ने पुरे छत्तीसगढ़ को झगझोड़ कर रख दिया है मामले में मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ के डीहपारा निवासी जमीर खान और मृतक सुनीता कुशवाहा निवासी सूरजपुर बिलासपुर में रह कर जॉब कर रहे थे। इसी दौरान जमीर खान ने सुनीता से शारीरिक संबंध भी बना लिया जिससे सुनीता गर्भवती हो गयी वही जमीर खान बिलासपुर से जॉब छोड़कर अपने गांव वापस आ गया युवती लगातार शादी का दबाव डाल रही थी इसी सिलसिले में वह नवागढ़ पहुंची और जमीर पर शादी का दबाव बनाने लगी यह बात जमीर के बड़े भाई अनवर खान को नागवार गुजरी उसने आव देखा न ताव युवती के सर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी और शरीर पर पेट्रोल डाल कर जला दिया। इस ह्रदय विदारक जघन्य हत्या से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई ।लव जिहाद का एक और दुखद परिणाम, पता नहीं पढ़ी लिखी लड़कियाँ क्यो नहीं समझ रही हैं।
बजरंग लाल सेन की रिपोर्ट….




