राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ में
दही हांडी लूट प्रतियोगिता आज19 अगस्त को रावणभाठा दशहरा मैदान में*
दूधाधारी मंदिर मठपारा से रथ में विराजमान होकर दही हांडी फोड़ने रावणभाठा मैदान जाएंगे भगवान श्री कृष्ण

सुबह 10 बजे निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा भगवान श्री कृष्ण को दही मटका फोड़ने ले जाएंगे भक्तजन यादव नृत्य अखाड़ा प्रदर्शन के साथ रथ मे बिठाकर

रायपुर। आज 19 अगस्त जन्माष्टमी के ही दिन दही हंडी लूट प्रतियोगिता इस बार प्रसिद्ध रावण भाठा दशहरा मैदान, नया बस स्टैंड के पास रायपुर में होगी । प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व सुबह 10:00 बजे प्रसिद्ध दूधाधारी मंदिर मठ से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर भक्तजन उन्हें मटका फोड़ने आमंत्रित करेंगे और रथ में बैठकर भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ यादव नृत्य, शौर्य प्रदर्शन अखाड़ा करते हुए और गोविंदा आला रे की डीजे की धुन पर भक्तजन नाचते गाते हुए रावण भाटा मैदान जाएंगे वहां पर दही हंडी लूट प्रतियोगिता श्री कृष्ण बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रारंभ होगी और देर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में शाम के समय पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर दूधाधारी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के मुख्य अतिथि डॉ महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष , गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ शासन रथ को विदा करेंगे।

आयोजन समिति के संयोजक सच्चिदानंद उपासने और अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि जन्माष्टमी पर होने वाली दही हांडी लूट प्रतियोगिता जिसमें क्रेन मोटर की सहायता से लटके हुए मटकी को 25 फीट की ऊंचाई पर 15 फीट की ऊंचाई पर और 11 फीट की ऊंचाई पर 3 वर्गों में महिला पुरुष लड़के लड़कियां तोडेंगे जिसके लिए उन्हें ₹31000 हजार रुपए ₹15000 हजार और ₹11000 हजार रूपये के नगद पुरस्कार और शील्ड दिए जाएंगे। दही हांडी हेतु गोविंदा मंडियों का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है और पंजीयन स्थल में भी मंडली उपस्थित होकर पंजीयन करा कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।साथ ही यादव नृत्य दल ,शौर्य प्रदर्शन करतब अखाड़ा दलों पारंपरिक वेशभूषा और छत्तीसगढ़ी परंपरा संस्कृति का प्रदर्शन उक्त अवसर पर होगा है ।
श्री कृष्ण बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

दही हंडी प्रतियोगिता में इस बार छोटे बच्चे अर्थात 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए श्रीकृष्ण बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है इस हेतु उन्हें दोपहर 1:00 बजे तक प्रतियोगिता स्थल रावण भाटा दशहरा मैदान में आना होगा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले बच्चों को जिनका पंजीयननही हूवा है वे प्रतियोगिता स्थल में पंजीयन करा सकते है
बच्चों को अपने घर से तैयार होकर आना होगा ..
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम ₹3100 रुपए नगद द्वितीय ₹2100 और तृतीय पुरस्कार ₹1100 रुपए नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा


  • समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में की पूरी तैयारी कर ली गई है क्रेन मोटर ,चिकित्सा व्यवस्था, भोजन प्रसादी ,दर्शक दीर्घा, वाटर प्रूफ बैठक व्यवस्था पार्किंग, शांति व्यवस्था तथा मैच के रेफरी अखाड़ा खेल प्रभारी, यादव नृत्य प्रभारी सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है ।
    कार्यक्रम स्थल में 100 कार्यकर्ता पूरी व्यवस्था में अपना योगदान देंगे नगर निगम की ओर से भी सफाई व्यवस्था, पानी टैंकर स्वचालित शौचालय आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है.
    दही हंडी लूट प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एजाज ढेबर महापौर होंगे जबकि अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी करेंगे , तथा विशिष्ठ अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, कन्हैया लाल अग्रवाल,पार्षद सतनाम पनाग, पार्षद समीर अख्तर पार्षद , पार्षद देवेंद्र निशा यादव,पार्षद सुमित दास उपस्थित रहेंगे पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे. टिकरापारा वार्ड के पार्षद चंद्र पाल धनगर ,पार्षद मनोज वर्मा ,पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, शामिल होंगे इस कृष्ण मित्र सम्मान बॉम्बे ब्लड ग्रुप रायपुर को और छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान यातायात पुलिस नीलांबर सिन्हा को ,,सेना में अदम साहस और पराक्रम हेतु योगदान देने हेतु कर्नल जे,एस ,कक्कड़ (रिटायर्ड), साहसी बालिका उन्नति शर्मा और बालक दुर्गेश कुमार सोनकर को कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान तथा छत्तीसगढ़ी कला साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सुश्री रानी निषाद राजिम,डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ,नन्ही कलाकार नायरा रंगारी दुर्ग , नूतन स्कूल टिकरापारा, ब्लू बर्ड आन द इस्काई संस्था को दिया जाएगा।🇮🇳

भवदीय ,
माधव लाल यादव
अध्यक्ष
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर

🇮🇳शेख मुश्ताक की रिपोर्ट रायपुर 🇮🇳

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button