*डोंगरगांव में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में उमड़ा विशाल जनसैलाब बरसते पानी में हजारों की संख्या में शामिल हुए आदिवासी

9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समस्त सर्व आदिवासी समाज के द्वारा रैली का आयोजन हुआ

डोंगरगांव= शाम 3 बजे कृषि उपज मंडी डोंगरगांव से पूरुष वर्ग पीला धोती गमछा एवं महिलाए हरी साड़ी पहनकर कृषि उपज मंडी से फुहार चौक पुराना थाना से पुराना बस स्टैण्ड से होते हुये डोंगरगांव के अंदर से भ्रमण करते हुये कृषि उपज मंडी पहुचे ।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी आदिवासी समुदाय के लोग एक साथ नजर आये जिसमें गोंड ,हल्बा, कंवर, प्रधान ,सभी आदिवासी एक साथ हर्षोल्लास उल्लास के साथ रैली में सम्मिलित होकर शोभायात्रा का मुख्य किरदार रहे सर्व आदिवासी समाज डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष धनराज सलामे जी ने बताया कि यह हमारे आदिवासी समाज का गौरव का दिन है आज का दिन हमारे देश में आदिवासी विश्व दिवस को सर्व ये आदिवासी अपने हक अधिकार के लिये मनाया जाता है

हम गौरवांतित है कि हमारे विश्व आदिवासी दिवस में सभी वर्गो का सहयोग मिलता आ रहा है जिसमें सम्मिलित उदय नेताम चन्द्र शेखर उईके भगत कोर्राम लीलाराम मंडलोई पवन कोर्राम पारस मंडलोई भीम सोरी राजेश सोरी त्रिभुवन महेश मंडावी मिलन मंडावी लिल्हार कोर्राम सुरेश कुमार सलामे कुमान नेताम विष्णुदेव लेखराम संजय सोरी हेमंत सलामे जी एस घावडे अमृता सलामे सविता घावडे रविश उईके नारायण मलगामे एन एल मंडावी लादुराम तुमरेकी ये सभी सदस्य सर्व आदिवासी समाज में मुख्य भूमिका निभाऐ।।

🇮🇳देवेन्द्र कुमार देवांगन🇮🇳

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button