16 अगस्त को महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर लोधी सोल्जर निकालेगी अवंती यात्रा

डोंगरगढ़ – अवंती यात्रा के संयोजक विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की 16 अगस्त वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके स्मृति में लोधी सोल्जर के द्वारा 16 अगस्त को अवंती यात्रा निकाली जाएगी । अवंती यात्रा का शुभारंभ डोगरगढ़ के वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी चौक से प्रारंभ की जाएगी । समय सुबह 9:00 बजे । यात्रा डोगरगढ़ से गाजर्मरा, कल्याणपुर,भोथली,रामाटोला, ठाकुर टोला, मड़िहान ,पीपरखार,पटपर, झंडा तलाव,उराईढबरी,सागीनकसार,तेनदूनाला,कोलीहापुरी, नवागांव,डुडेरा, मुड़पार,रंगकटेरा,बोदेला,आलीवारा,भानपुरी माडीतराई होते हुए यात्रा का समापन डोगरगढ़ में होगा।
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट***