ठगी के मामले मे 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठगी के मामले में शनिवार को चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. ये ठग फर्जी काॅल सेंटर चलाकर ठगी करते थे. इस विषय में पुलिस ने बताया कि गिरोह के मुख्य आरोपी दिलप्रीत सिंह सहित 4 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद करने के साथ ही आरोपियों से संबंधित दर्जनों बैंक खातों को सील किया.साथ ही बैंकों में जमा रकम को होल्ड किया
रायपुर से शेख मुश्ताक की रिपोर्ट**