थाना डोंगरगांव पुलिस ने की नारकोटिक्स एक्ट और आबकारी की कार्यवाही ।


 02 आबकारी एक्ट सहित 01 नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में एक महिला सहित 03 आरोपियो को भेजा
रिमांड पर ।
 मामले में 60 पौवा देशी प्लेन शराब और 1.500 किलो0 ग्राम गांजा जुमला किमती 13800/- का मादक पदार्थ जप्त ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा निर्देश में जिले में अवैध शराब कारोबारियो / जुआ सट्टा / गांजा पर रोक लगाने प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुपलेश कुमार मानपुर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अर्जुन कुर्रे के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम रवाना किया गया था जो जरिये मोबाईल फोन से मुखबीर सुचना के आधार पर सुचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर अलग अलग जगह से दो आरोपियो को शराब बिक्री करते पकड़ा गया । पकड़े गये आरोपी में संतोष कुमार सोनी पिता स्व0 फत्तेलाल सोनी उम्र 55 साल ग्राम कुम्हारपारा डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को एक प्लास्टिक सफेद बोरी में 30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ सीलबंद कुल मात्रा 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400/- रूपया एंव बिक्री रकम 200/- रूपया के साथ फौहारा चौक डोंगरगांव के साथ पकड़ा गया । आरोपी नागेश्वर राव पिता अप्पा राव उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्र0 03 सेवताटोला डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 को एक कपड़े के थैला मे 30 पौवा देशी शराब (प्लेन शराब) प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ है । शराब कुल मात्रा 5.400 बल्क लीटर, कीमती 2400/- रूपये सेवतापारा चौक से पकड़ा गया । दोनो आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 336/2022, 338/2022 धारा 34(2) आब0एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इसी क्रम में एक महिला आरोपिया को उसके मकान का पूजा कक्ष डोंगरगांव से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 9000/- रूपये के साथ तुलसी बाई श्रीवास्तव पति स्व0 राजकेशरी श्रीवास्तव उम्र 58 साल निवासी वार्ड नं0 04 पुराना बस स्टैंड के पीछे मस्जिद रोड, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया । आरोपिया तुलसी बाई श्रीवास्तव विरूद्ध अपराध क्र0 337/22 धारा 20(ख) NDPS ACT के तहत कार्यवाही की गई । सभी आरोपियो को कोर्ट पेश किया गया है । नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा सम्पूर्ण कार्यवाही थाना डोंगरगांव पुलिस के अधिकारी/कर्म0 का विशेष योगदान रहा है ।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button