रायगढ़ लायंस क्लब मिड टाउन के सैकड़ो सदस्य कांवड़ यात्रा निकाल कर बाबाधाम कोसमनारा में जल चढ़ाये।


रायगढ़ 1 अगस्त मंगलवार आज सुबह रायगढ़ लायंस क्लब मिड टाउन के सैकड़ो सदस्य कांवड़ यात्रा निकाल कर बाबाधाम कोसमनारा में जल चढ़ाये। आज सुबह 6 बजे से ही निकले महादेव में मिड टाउन के सदस्य और महिलाये काफी संख्या में एकत्रित होकर बाबाधाम के लिए जल लेकर निकले और बाबाधाम कोसमनारा पहुचकर श्री श्री 108 श्री सत्य नारायण बाबा धाम में जल चढ़ाकर पूजा पाठ किये। पूजा के पश्चात सभी कांवड़ियो और मंदिर परिसर में उपस्थित भक्तो के लिए लिए लायंस क्लब् रायगढ़ मिड टाउन के द्वारा निशुल्क नास्ता वितरण का व्यवस्था किया गया था उक्त आयोजन में श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था।सभी ने उक्त आयोजन सराहा और तारीफ की। आज के आयोजन में लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष लायन आनंद बेरीवाल सचिव लायन शिव शंकर अग्रवाल लायन राजेश अग्रवाल मोटू,लायन सुभाष अग्रवाल चिराग,लायन राजेश अग्रवाल ,लायन दिनेश अग्रवाल,लायन संतोष शर्मा आरडीएस,महिलाओं में श्रीमती सरिता रतेरिया,श्रीमती मंजू बजनिया,श्रीमती चम्पा अग्रवाल महेश जी बाबाधाम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

शिवशंकर अग्रवाल की रिपोर्ट**