लोधी पेट्रोलियम में 1 लीटर आयल खरीदी पर 50 का पेट्रोल फ्री व 20 से 1000 तक कुपन

भारत उत्सव अपने टू व्हीलर को मौका दे खुशी का – विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ – लोधी पेट्रोलियम के संचालक व भारत पेट्रोलियम के डिलर विष्णु लोधी ने कहा कि भारत उत्सव अंतर्गत अपने टू व्हीलर को मौका दे खुशी का आज से टू व्हीलर गाड़ियों की 1 लीटर ऑयल ( भारत पेट्रोलियम की Mak लुब्रिकेंट्स ) की खरीदी या आईल चेंज कराने पर 50 रू का पेट्रोल फ्री साथ ही कंपलसरी 20 से 1000 तक कुपन भी प्राप्त करें व कुपन की राशि तुरन्त प्राप्त करे।आफर सिमीत समय के लिए। इसलिए पहले आओ पहले पाओ।